Get App

BMW Ventures IPO Listing: निवेशकों को लगा तगड़ा झटका, शेयर 21% घाटे में लिस्ट

BMW Ventures Share Listing: कंपनी के प्रमोटर बिजय कुमार किशोरपुरिया, सबिता देवी किशोरपुरिया, नितिन किशोरपुरिया, रचना किशोरपुरिया, बीएमडब्ल्यू फिन-इनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड और रिधिसिद्धि फिनकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 4:36 PM
BMW Ventures IPO Listing: निवेशकों को लगा तगड़ा झटका, शेयर 21% घाटे में लिस्ट
BMW Ventures IPO 24 सितंबर को खुला था और 26 सितंबर को बंद हुआ।

BMW Ventures Listing: 1 अक्टूबर को BMW वेंचर्स की शेयर बाजार में लिस्टिंग निराश करने वाली रही। शेयर BSE पर 19.19 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 80 रुपये और NSE पर 21 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 78 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO के लिए प्राइस बैंड 94-99 रुपये प्रति शेयर था। बाद में यह लिस्टिंग प्राइस से और 5 प्रतिशत टूटा और BSE पर 76 रुपये पर लोअर सर्किट लग गया। NSE पर भी यह लोअर सर्किट में 74.10 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी स्टील प्रोडक्ट्स, ट्रैक्टर इंजन और स्पेयर पार्ट्स की ट्रेडिंग/डिस्ट्रीब्यूशन, PVC पाइप की मैन्युफैक्चरिंग, रोल फॉर्मिंग, और प्रीइंजीनियर्ड बिल्डिंग्स और स्टील गिरडर्स के फ्रैब्रिकेशन में है।

कंपनी का 231.66 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 24 सितंबर को खुला था और 26 सितंबर को बंद हुआ। इसमें 2.34 करोड़ नए शेयर जारी हुए। IPO 1.50 गुना भरा था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.99 गुना सब्सक्राइब हुआ।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें