BMW Ventures Listing: 1 अक्टूबर को BMW वेंचर्स की शेयर बाजार में लिस्टिंग निराश करने वाली रही। शेयर BSE पर 19.19 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 80 रुपये और NSE पर 21 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 78 रुपये पर लिस्ट हुआ। IPO के लिए प्राइस बैंड 94-99 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी स्टील प्रोडक्ट्स, ट्रैक्टर इंजन और स्पेयर पार्ट्स की ट्रेडिंग/डिस्ट्रीब्यूशन, PVC पाइप की मैन्युफैक्चरिंग, रोल फॉर्मिंग, और प्रीइंजीनियर्ड बिल्डिंग्स और स्टील गिरडर्स के फ्रैब्रिकेशन में है।