Credit Cards

Bombay Coated and Special Steels IPO: आईपीओ के लिए कंपनी ने SEBI के पास जमा किए दस्तावेज, जानिए कैसी है वित्तीय सेहत?

Bombay Coated and Special Steels IPO: कंपनी के 26 सितंबर को दाखिल DRHP के अनुसार, इस IPO में 1.5 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी करके पूरा फंड जुटाने का प्रस्ताव रखा है। इसमें ऑफर-फॉर-सेल (OFS) का कोई हिस्सा नहीं होगा, यानी प्रमोटर अपने शेयर नहीं बेचेंगे

अपडेटेड Sep 28, 2025 पर 5:06 PM
Story continues below Advertisement
कंपनी जुटाई गई पूंजी को पूरी तरह से व्यापार विस्तार और देनदारी कम करने में लगाना चाहती है

Bombay Coated and Special Steels IPO: स्टील प्रोसेसिंग सेक्टर की प्रमुख कंपनी बॉम्बे कोटेड एंड स्पेशल स्टील्स ने कैपिटल मार्केट में उतरने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने अपने IPO के माध्यम से पैसा जुटाने के लिए SEBI के पास शुरुआती दस्तावेज (DRHP) दाखिल कर दिए है। कंपनी का मुख्य उद्देश्य IPO से जुटाए गए फंड का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए करना है। आइए आपको बताते हैं क्या करती है कंपनी और कैसी है इसकी वित्तीय सेहत।

कंपनी के 26 सितंबर को दाखिल DRHP के अनुसार, इस IPO में 1.5 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी करके पूरा फंड जुटाने का प्रस्ताव रखा है। इसमें ऑफर-फॉर-सेल (OFS) का कोई हिस्सा नहीं होगा, यानी प्रमोटर अपने शेयर नहीं बेचेंगे। कंपनी जुटाई गई पूंजी को पूरी तरह से व्यापार विस्तार और देनदारी कम करने में लगाना चाहती है।

क्या करती है कंपनी?


मुंबई स्थित यह फर्म स्टील कॉइल्स को प्रोसेस करके स्पेशल स्टील प्रोडक्ट बनाने में माहिर है। यह स्टील उत्पाद OEMs (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स) और ODMs (ओरिजिनल डिवाइस मैन्युफैक्चरर्स) को आपूर्ति किए जाते हैं। कंपनी मुख्य रूप से होम और कमर्शियल अप्लायंसेज (जैसे एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेशन, वॉशिंग मशीन, वॉटर हीटर), फार्मास्यूटिकल क्लीनरूम, इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स और ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स जैसे क्षेत्रों को अपनी सेवाएं देती है।

कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत

कंपनी की वित्तीय सेहत काफी मजबूत दिखाई देती है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹28.7 करोड़ रहा, जो पिछले वित्त वर्ष 2024 के ₹21.1 करोड़ की तुलना में 35.6 प्रतिशत की शानदार वृद्धि है। इसी अवधि के दौरान कंपनी का राजस्व भी 40 प्रतिशत बढ़कर ₹1,055.7 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में ₹755.3 करोड़ था। यह कंपनी BMW इंडस्ट्रीज, मनक्सिया कोटेड मेटल्स एंड इंडस्ट्रीज, और शिव औम स्टील्स जैसी सूचीबद्ध कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करती है।

हालांकि कंपनी के DRHP में एक जोखिम की भी पहचान हुई है। कंपनी स्टील कॉइल्स की खरीद के लिए लगभग पूरी तरह से JSW स्टील कोटेड प्रोडक्ट्स (JSWCPL) पर निर्भर है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने अपनी 84 प्रतिशत स्टील कॉइल्स JSWCPL से खरीदी थी, जो भविष्य में आपूर्ति श्रृंखला के लिए एक चुनौती बन सकती है।

IPO फंड का उपयोग

कंपनी IPO से मिलने वाले ₹120 करोड़ का उपयोग उधारों के पुनर्भुगतान के लिए किया जाएगा। जुलाई 2025 तक, कंपनी पर ₹254 करोड़ का बकाया कर्ज था, जिसे कम करना प्राथमिकता है। ₹15 करोड़ का उपयोग सीमेंस फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ मौजूदा लीज व्यवस्था के तहत पूंजीगत उपकरण खरीदने के लिए किया जाएगा। शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

इस IPO के लिए स्मार्ट होराइजन कैपिटल एडवाइजर्स एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है। कंपनी की यह पहल न केवल उसके कर्ज को कम करेगी, बल्कि उसे अपने परिचालन को विस्तार देने में भी मदद करेगी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।