LG Electronics India IPO: दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की इंडिया यूनिट एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का IPO 7 अक्टूबर को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 1080-1140 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स हो गया है। इसके बेसिस पर IPO का साइज 11607 करोड़ रुपये होगा। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास जमा किए गए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक, IPO 9 अक्टूबर तक खुला रहेगा। एंकर निवेशक 6 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे।