Get App

LG Electronics India IPO का प्राइस बैंड हुआ तय, 7 अक्टूबर से खुलेगा ₹11607 करोड़ का पब्लिक इश्यू

LG Electronics India IPO: शेयर BSE, NSE पर 14 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं। IPO के लिए एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, जेपी मॉर्गन और BofA Securities बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। एंकर निवेशक 6 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 8:55 AM
LG Electronics India IPO का प्राइस बैंड हुआ तय, 7 अक्टूबर से खुलेगा ₹11607 करोड़ का पब्लिक इश्यू
LG Electronics India IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा।

LG Electronics India IPO: दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की इंडिया यूनिट एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का IPO 7 अक्टूबर को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 1080-1140 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स हो गया है। इसके बेसिस पर IPO का साइज 11607 करोड़ रुपये होगा। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास जमा किए गए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक, IPO 9 अक्टूबर तक खुला रहेगा। एंकर निवेशक 6 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे।

यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स 10.18 करोड़ शेयर बेचेगी। यह लगभग 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। नए शेयर जारी नहीं होने के चलते एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को IPO से कोई पैसा हासिल नहीं होगा। जुटाया गया अमाउंट पेरेंट कंपनी एलजी के पास जाएगा।

कब होगी लिस्टिंग

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया IPO का अलॉटमेंट 10 अक्टूबर को फाइनल होगा। इसके बाद शेयर BSE, NSE पर 14 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के IPO के लिए ड्राफ्ट दिसंबर 2024 में कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास जमा किया गया था। मंजूरी इस साल मार्च में मिली थी। IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। IPO के लिए एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, जेपी मॉर्गन और BofA Securities बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें