इस दिवाली आईपीओ बाजार की चमक देखते ही बनेगी। इस मौके पर कई आईपीओ के बाजार में आने की संभावना है। करीब आधा दर्जन न्यू एज टेक्नोलॉजी कंपनियां इनवेस्टर्स को अट्रैक्ट करने के लिए देश और विदेश में रोड शो कर रही हैं। इनमें ग्रो, लेंसकार्ट, मेशो, पाइन लैब्स जैसी कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों के आईपीओ के प्लान के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों ने मनीकंट्रोल को यह बताया।
ये कंपनियां आईपीओ से 4.5 अरब डॉलर तक जुटा सकती हैं
एक अनुमान के मुताबिक, ये कंपनियां आईपीओ से करीब 4-4.5 अरब डॉलर तक जुटा सकती हैं। एक व्यक्ति ने बताया, "इनमें से सभी कंपनियां अपने रोड शो के किसी न किसी स्टेज में हैं। ज्यादातर कंपनियां दिवाली के बाद अक्टूबर के आखिर या नंबर में इश्यू लॉन्च कर सकती हैं। कुछ दिवाली पर आईपीओ पेश कर सकती हैं। उनका प्लान मार्केट की स्थितियों पर निर्भर करेगा।"
न्यू एज कंपनियों के स्टॉक्स की अच्छी मांग
उन्होंने कहा कि हाल में कुछ सफल आईपीओ और अर्बन कंपनी की बंपर लिस्टिंग से न्यू एज कंपनियों के स्टॉक्स में निवेशकों की दिलचस्पी का संकेत मिला है। इन कंपनियों का बिजनेस मॉडल यूनिक यानी अलग तरह का है। इसलिए इनके आईपीओ में भी इनवेस्टर्स की अच्छी दिलचस्पी देखने को मिल सकती है। इन कंपनियों के आईपीओ प्लान की जानकारी रखने वाले एक दूसरे व्यक्ति ने कहा कि प्राइमरी मार्केट में कुछ समय से रौनक लौटी है। सितंबर में कई आईपीओ ने मार्केट में दस्तक दी। अब अक्टूबर में भी कुछ बड़े इश्यू के मार्केट में आने की उम्मीद है। इनमें टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के भी आईपीओ होंगे।
फॉरेन इनवेस्टर्स भी आईपीओ में दिखा रहे दिलचस्पी
दूसरे सूत्र ने कहा, "इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में आईपीओ मार्केट में हलचल बढ़ने की उम्मीद है। टेक कंपनियों सहित कुछ बड़ी कंपनियों के इश्यू बाजार में आने वाले हैं। फॉरेन इनवेस्टर्स सेकेंडरी मार्केट में बिकवाली कर रहे हैं, लेकिन वे प्राइमरी मार्केट में खरीदारी कर रहे हैं। घरेलू निवेशकों की तरफ से भी स्ट्रॉन्ग डिमांड देखने को मिल रही है। हालांकि, प्राइसिंग के मामले में कंपनियों को डिस्काउंट ऑफर करना पड़ रहा है।"
लेंसकार्ट का आईपीओ 8000 करोड़ रुपये का हो सकता है
इस बार में Groww, Physicswallah, Meesho, Lenskart को भेजे गए ईमेल के जवाब नहीं आए। मनीकंट्रोल ने 18 सितंबर को खबर दी थी कि पाइन लैब्स का रोड शो शुरू हो चुका है। पाइन लैब्स आईपीओ से करीब 70 करोड़ डॉलर यानी 6,200 करोड़ रुपये जुटाने वाली है। लेंसकार्ट का आईपीओ 7,500 से 8,000 करोड़ रुपये का हो सकता है। मेशो का आईपीओ भी 8000-8,500 करोड़ रुपये का हो सकता है।