Groww IPO Subscription Status Day 2: अब तक 1.62 गुना भरा इश्यू, रिटेल इनवेस्टर्स के कोटे को 5 गुना सब्सक्रिप्शन

Groww IPO: ग्रो के प्लेटफॉर्म के जरिए म्यूचुअल फंड्स, शेयरों, F&O, ETFs, IPOs, डिजिटल गोल्ड और अमेरिकी स्टॉक्स में निवेश किया जा सकता है। कंपनी के प्रमोटर ललित केशरे, हर्ष जैन, ईशान बंसल और नीरज सिंह हैं

अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 4:45 PM
Story continues below Advertisement
Groww ने इश्यू की ओपनिंग से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 2984.54 करोड़ रुपये जुटाए।

वेल्थ-टेक फर्म ग्रो (Groww) की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स के IPO का 6 नवंबर को दूसरा दिन है। यह 4 नवंबर को खुला था और 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती पर शेयर बाजार बंद था। ग्रो IPO फुली सब्सक्राइब हो चुका है और इसे 1.62 गुना बोली मिली है। 6 नवंबर को शाम 4.30 बजे तक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.20 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 2.23 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 4.97 गुना भर चुका है। कंपनी 6,632.30 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

कंपनी ने इश्यू की ओपनिंग से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 2984.54 करोड़ रुपये जुटाए। IPO की क्लोजिंग 10 नवंबर को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 10 नवंबर को फाइनल होगा। शेयर BSE, NSE पर 12 नवंबर को लिस्ट हो सकते हैं। IPO में निवेश के लिए प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 150 शेयर है। IPO में 1,060 करोड़ रुपये के 10.60 करोड़ नए शेयर जारी होने वाले हैं। साथ ही 5,572.30 करोड़ रुपये के 55.72 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल है।

ग्रो के प्लेटफॉर्म के जरिए म्यूचुअल फंड्स, शेयरों, F&O, ETFs, IPOs, डिजिटल गोल्ड और अमेरिकी स्टॉक्स में निवेश किया जा सकता है। ग्रो के 1.4 करोड़ से ज्यादा एक्टिव रिटेल इनवेस्टर हैं। इसे 2016 में शुरू किया गया था। कंपनी के प्रमोटर ललित केशरे, हर्ष जैन, ईशान बंसल और नीरज सिंह हैं।


ऑफर फॉर सेल में ललित केशरे, हर्ष जैन, ईशान बंसल और नीरज सिंह में से हर कोई 10 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रख रहा है। इसके अलावा, पीक XV पार्टनर्स इनवेस्टमेंट्स VI-1, YC होल्डिंग्स II, रिबिट कैपिटल V, GW-E रिबिट ऑपर्चुनिटी V, इंटरनेट फंड VI पीटीई लिमिटेड और कॉफमैन फेलोज फंड एल.पी. जैसे निवेशक भी अपने शेयर बेच रहे हैं।

क्या आपको Groww IPO में पैसे लगाने चाहिए?

मास्टर कैपिटल सर्विसेज ने निवेशकों को लंबी अवधि के लिए इस इश्यू में निवेश करने की सलाह दी है। कहा है, "भारत की इनवेस्टमेंट और वेल्थ मैनेजमेंट इंडस्ट्री, डिजिटल-फर्स्ट इनवेस्टमेंट प्लेटफार्म्स के तेजी से बढ़ते चलन से एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है। जैसे-जैसे भारत डिजिटल इनवेस्टमेंट की ओर बढ़ रहा है, इस इंडस्ट्री में निरंतर विकास और मार्जिन विस्तार की प्रबल संभावनाएं मौजूद हैं। ग्रो लगभग 1.26 करोड़ एक्टिव क्लाइंट्स के साथ अपने टेक-लेड, ग्राहक-केंद्रित बिजनेस मॉडल के जरिए इस रफ्तार का फायदा उठाने के लिए रणनीतिक रूप से तैयार है।

एंजेल वन ने लंबी अवधि के निवेशकों के लिए 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है। कहा है कि 100 रुपये प्रति शेयर के अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का IPO के बाद का 40.79 गुना का P/E, इसके कॉम्पिटीटर्स की तुलना में बहुत अधिक लगता है। ग्रे मार्केट में ग्रो के शेयर का प्रीमियम गिर गया है। शेयर अपर प्राइस बैंड से 13 रुपये या 13% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

Orkla India 3% प्रीमियम पर लिस्ट; क्या करें IPO निवेशक- होल्ड या सेल? नए इनवेस्टर्स के लिए क्या है सलाह

Groww कैसे करेगी IPO के पैसों का इस्तेमाल

 IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च के​ लिए, ब्रांड बिल्डिंग और परफॉरमेंस मेकिंग एक्टिविटीज पर, सब्सिडियरी GCS और GIT में निवेश के लिए, अनजानी एक्वीजीशंस के जरिए इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।