Asia Cup 2025 Final: रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल हुआ। इस खिताबी मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पाकिस्तान का बहिष्कार किया है और फाइनल मैच खत्म होने के बाद भी ये देखने को मिला। ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। दरअसल नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं और साथ ही देश के क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष भी हैं। भारतीय टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान से जुड़ी हर चीज का बहिष्कार किया है और फाइनल जीत का बाद किसी पाकिस्तानी के हाथों ट्रॉफी न लेना ये उसी बहिष्कार का एक हिस्सा था।