Get App

Karur Stampede: करूर भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिवारों को PM मोदी ने ₹2 लाख मुआवजे का किया ऐलान, CM स्टालिन ने दिए न्यायिक जांच के आदेश

PM Modi: TVK के अध्यक्ष और अभिनेता विजय ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और मुआवजे की घोषणा की। विजय ने मृतकों के परिजनों के लिए 20 लाख रुपये और घायलों के लिए 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 28, 2025 पर 2:41 PM
Karur Stampede: करूर भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिवारों को PM मोदी ने ₹2 लाख मुआवजे का किया ऐलान, CM स्टालिन ने दिए न्यायिक जांच के आदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को X पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दुख जताया

Tamilnadu Karur Stampede: तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से राजनेता बने थलपति विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की रैली में हुई भीषण भगदड़ में 39 लोगों की जान चली गई। इस हादसे के बाद एक्टर विजय सहित केंद्र और राज्य सरकार ने पीड़ितों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे का ऐलान किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया गहरा दुःख

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को X पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दुख जताया। PMO ने बताया कि प्रधानमंत्री ने 39 मृतकों के परिजनों को PMNRF से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है, जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। इससे पहले शनिवार को, PM मोदी ने कहा था कि उनके विचार उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है, और उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें