Tamilnadu Karur Stampede: तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से राजनेता बने थलपति विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की रैली में हुई भीषण भगदड़ में 39 लोगों की जान चली गई। इस हादसे के बाद एक्टर विजय सहित केंद्र और राज्य सरकार ने पीड़ितों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये के मुआवजे का ऐलान किया।