त्योहारी सीज़न शुरू होते ही रेल यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हो जाती है। खासकर दीपावली और छठ पूजा के समय उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले लोग ट्रेन में जगह पाने के लिए संघर्ष करते हैं। हर साल इस दौरान टिकटों की मांग इतनी बढ़ जाती है कि कंफर्म सीट मिलना मुश्किल हो जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने इस बार यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। रेलवे ने कुछ खास रूटों पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, ताकि त्योहारों में यात्रा करना आसान हो।