आजकल स्कूल ऊंची-ऊंची फीस वसूलते हैं, और माता-पिता अक्सर बढ़ती फीस का बोझ उठाने के लिए संघर्ष करते हैं। जाहिर हर कोई इतनी महंगी फीस सिर्फ इसलिए देने को मजबूर है ताकि उनके बच्चे अच्छी से अच्छी शिक्षा हासिल कर सकें और स्कूलों क्वालिटी और माहौल भी बेहतर हो। लेकिन सोचिए तब क्या हो जब किसी स्कूल का प्रिंसिपल ही अंग्रेजी के चार शब्द भी ठीक से पढ़ पाए। ऐसा एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल, जहां एक स्कूल प्रिंसिपल के हाथों गलत भरा हुआ चेक काफी सुर्खियां बटोर रहा है।