Dasara festival record jump in liquor sales: डेक्कन क्रॉनिकल (Deccan Chronicle) की रिपोर्ट के अनुसार तेलंगाना में शराब की बिक्री दशहरा उत्सव से ठीक पहले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है, जहां दुकानदारों ने 26 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच केवल 4 दिनों में राज्य सरकार के गोदाम (state government depots) से 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का स्टॉक उठा लिया है , जो कि पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है। पिछले साल यह आकंड़ा पार करने में 10 दिन का समय लगा था।