Get App

Dasara festive: तेलंगाना में शराब की बिक्री में रिकॉर्ड उछाल, केवल 4 दिनों में लोगों ने खरीदें 1000 करोड़ रुपये के शराब

Dasara festival record jump in liquor sales: डेक्कन क्रॉनिकल (Deccan Chronicle) की रिपोर्ट के अनुसार तेलंगाना में शराब की बिक्री दशहरा उत्सव से ठीक पहले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है, जहां दुकानदारों ने 26 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच केवल 4 दिनों में राज्य सरकार के गोदाम (state government depots) से 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का स्टॉक उठा लिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 12:39 PM
Dasara festive: तेलंगाना में शराब की बिक्री में रिकॉर्ड उछाल, केवल 4 दिनों में लोगों ने खरीदें 1000 करोड़ रुपये के शराब
पिछले साल के आंकड़ों की तुलना करें तो इस साल की बिक्री पिछली बिक्री से कहीं ज़्यादा है। 2023 में 9 दिनों के दशहरा उत्सव के दौरान कुल शराब की बिक्री 1,057 करोड़ रुपये रही

Dasara festival record jump in liquor sales: डेक्कन क्रॉनिकल (Deccan Chronicle) की रिपोर्ट के अनुसार तेलंगाना में शराब की बिक्री दशहरा उत्सव से ठीक पहले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है, जहां दुकानदारों ने 26 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच केवल 4 दिनों में राज्य सरकार के गोदाम (state government depots) से 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का स्टॉक उठा लिया है , जो कि पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है। पिछले साल यह आकंड़ा पार करने में 10 दिन का समय लगा था।

बताते चलें कि इस साल यह त्योहार गांधी जयंती के साथ पड़ रहा है, जिस दिन शराब की दुकानें बंद रहती हैं। इस वजह से खुदरा विक्रेताओं और ग्राहकों दोनों ने पहले से ही स्टॉक जमा कर लिया। दुकानदारों ने त्योहारी भीड़ को देखते हुए अपना स्टॉक भर लिया, जबकि उपभोक्ताओं ने त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की कमी से बचने के लिए भारी मात्रा में शराब की खरीददारी की है।

दशहरा के दौरान आम तौर पर शराब की मांग बढ़ जाती है, क्योंकि लोग तीन दिनों तक उत्सव, समारोह और पार्टियों का आयोजन करते हैं।

एक्साइज डिपार्टमेंट के रिकॉर्ड के अनुसार शराब की बिक्री लगातार कई दिनों तक खास तौर पर ज़्यादा रही। 28 सितंबर को 260 करोड़ रुपये, 29 सितंबर को 279 करोड़ रुपये, 30 सितंबर को 301 करोड़ रुपये और 1 अक्टूबर को 320 करोड़ रुपये। सिर्फ़ दो दिनों में यानी 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को शराब की बिक्री 620 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें