शेयर बाजार ने लगातार 8 दिनों की गिरावट के बाद बुधवार 1 अक्टूबर को शानदार रिकवरी की। इस रिकवरी से निवेशकों में बाजार में एक नई रैली की उम्मीद जगी है। हालांकि लैडरअप एसेट मैनेजर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर राघवेंद्र नाथ का मानना है फिलहाल उन्हें ऐसा कोई ट्रिगर नहीं दिख रहा है, जो शेयर बाजार में आए उछाल को टिकाऊ बना सके।