Get App

शेयर बाजार में नई तेजी के लिए नहीं दिख रहे ट्रिगर्स, रेपो रेट में 0.50% कटौती की जरूरत: राघवेंद्र नाथ

शेयर बाजार ने लगातार 8 दिनों की गिरावट के बाद बुधवार 1 अक्टूबर को शानदार रिकवरी की। इस रिकवरी से निवेशकों में बाजार में एक नई रैली की उम्मीद जगी है। हालांकि लैडरअप एसेट मैनेजर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर राघवेंद्र नाथ का मानना है फिलहाल उन्हें ऐसा कोई ट्रिगर नहीं दिख रहा है, जो शेयर बाजार में आए उछाल को टिकाऊ बना सके

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 12:21 PM
शेयर बाजार में नई तेजी के लिए नहीं दिख रहे ट्रिगर्स, रेपो रेट में 0.50% कटौती की जरूरत: राघवेंद्र नाथ
राघवेंद्र नाथ, लैडरअप एसेट मैनेजर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर

शेयर बाजार ने लगातार 8 दिनों की गिरावट के बाद बुधवार 1 अक्टूबर को शानदार रिकवरी की। इस रिकवरी से निवेशकों में बाजार में एक नई रैली की उम्मीद जगी है। हालांकि लैडरअप एसेट मैनेजर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर राघवेंद्र नाथ का मानना है फिलहाल उन्हें ऐसा कोई ट्रिगर नहीं दिख रहा है, जो शेयर बाजार में आए उछाल को टिकाऊ बना सके।

मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में राघवेंद्र नाथ ने कहा कि शेयर बाजार अब तेजी के लिए कुछ अधिक ठोस कारणों की तलाश में है। फिर चाहे वो कॉर्पोरेट अर्निंग्स के मोर्चे पर कोई बड़ा सरप्राइज हो, भारत का उसके बड़े व्यापारिक साझेदारों के साथ कोई ठोस व्यापारिक समझौता हो, या फिर कोई बड़ी भू-राजनीतिक सफलता। नाथ ने कहा कि जब तक शेयर बाजार को ऐसा कोई मजबूत ट्रिगर नहीं दिखता है, तब तक वह एक सीमित दायरे में ही कारोबार करता रहेगा।

RBI की मॉनिटरी पॉलिसी पर नाथ ने कहा कि RBI के नीतिगत कदमों के बावजूद लेंडिंग रेट्स (कर्ज की ब्याज दरें) अभी तक हर सेगमेंट में कुछ खास कम नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा “क्रेडिट डिमांड अब भी गैप को दिखा रहा है। ऐसे में अगर महंगाई लक्ष्य दायरे में बनी रहती है, तो ग्रोथ को गति देने के लिए आगे रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती करने की जरूरत पड़ सकती है।"

साल 2025 में नए हाई को छू सकता है शेयर बाजार?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें