जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के फरीदाबाद में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं। इस ऑपरेशन में पुलिस को 360 किलो विस्फोटक, 2 AK-47 राइफल और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद मिला है। यह खुलासा कश्मीरी डॉक्टर आदिल अहमद राठर से पूछताछ के दौरान हुआ, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की। जांच में पता चला कि राठर ने पहले भी कश्मीर घाटी में अपने लॉकर में हथियार और गोला-बारूद छिपा रखे थे।
