दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार विस्फोट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक घटना के ज़िम्मेदार लोगों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। बता दें कि सोमवार यानी 10 नवंबर 2025 की शाम लाल किले के पास हुए इस धमाके में अबतक 12 लोगों की जान जा चुकी है और 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।
