Get App

Red Fort Blast: दिल्ली धमाके पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, दोषियों पर दी बड़ी कार्रवाई के संकेत

Red Fort Blast : राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि सरकार इस घटना को बेहद गंभीरता से ले रही है और राजधानी की सुरक्षा को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। “यह एक राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है, और ऐसे कृत्यों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 12:20 PM
Red Fort Blast: दिल्ली धमाके पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, दोषियों पर दी बड़ी कार्रवाई के संकेत
पीएम मोदी ने कहा कि इस घटना के दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा

दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार विस्फोट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक घटना के ज़िम्मेदार लोगों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। बता दें कि सोमवार यानी 10 नवंबर 2025 की शाम लाल किले के पास हुए इस धमाके में अबतक 12 लोगों की जान जा चुकी है और 20 से ज्यादा लोग घायल हैं।

पीएम मोदी का बड़ा बयान 

भूटान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।" उन्होंने कहा कि, "आज मैं बहुत दुखी मन से यहां आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी को बहुत दुखी किया है। मैं प्रभावित परिवारों का दुःख समझता हूँ। पूरा देश आज उनके साथ खड़ा है। मैं कल रात भर इस घटना की जांच कर रही सभी एजेंसियों के संपर्क में था। हमारी एजेंसियां इस साजिश की तह तक पहुँचेंगी। इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें