Market Trade setup : निफ्टी ने तीन दिनों की गिरावट के बाद वापसी की और 10 नवंबर को 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ क्लोजिंग की। इंडेक्स कल न केवल 25,300 के ऊपर रहा, बल्कि 25,500 के मनोवैज्ञानिक स्तर से भी ऊपर जाता दिखा। इससे पिछले लगातार 6 सत्रों का लोअर हाई, लोअर लो फॉर्मेशन बेअसर हो गया। अब अगर निफ्टी तत्काल सपोर्ट के रूप में काम कर रहे 25500 के स्तर पर बना रहता है तो आने वाले कारोबारी सत्रों में यह 25,700-25,800 की ओर बढ़ता दिख। हालांकि,बाजार जानकारों का यह भी कहना है कि 25,300 एक सपोर्ट समर्थन स्तर बना रहेगा। इससे नीचे जाने पर गिरावट बढ़ सकती है और बाजार की लगाम मंदड़ियों के हाथों में आ सकती है।
