Asian markets : अमेरिकी सीनेट में अब तक के सबसे लंबे सरकारी शटडाउन को समाप्त करने की योजना पर सहमति बनने कारण निवेशकों में जोखिम लेने की इच्छा फिर जाग गई। इसके चलते एशियाई शेयर बाजार भी वॉल स्ट्रीट के साथ कदमताल करते दिखे। आज शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में अच्छी बढ़त देखने को मिली है। जापान और ऑस्ट्रेलिया के इक्विटी फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्टों में शुरुआती एशियाई कारोबार में बढ़त देखने को मिली है। हालांकि हांगकांग में कोई खास बदलाव नहीं दिखा है। सोमवार को एसएंडपी 500 में 1.5% और नैस्डैक 100 में 2.2% की बढ़ोतरी हुई थी। जबकि अमेरिका में लिस्टेड चीनी कंपनियों के इंडेक्स में 2.3% की तेजी आई थी।
व्हाइट हाउस ने शटडाउन को समाप्त करने के लिए द्विदलीय समझौते का समर्थन किया है। इससे अमेरिकी शेयर बाज़ारों में बढ़त के साथ-साथ ट्रेजरी में भी गिरावट आई है। यह एक बड़ी घटना है जिससे यह संभावना बनती है कि सरकार कुछ ही दिनों में फिर से कामकाज शुरू कर देगी। शटडाउन को समाप्त करने वाला विधेयक सोमवार रात सीनेट में पारित होने की कगार पर दिख रहा था।
सोमवार को डॉलर इंडेक्स में नरमी देखने को मिली। जबकि, सोने और बिटकॉइन में तेज़ी आई। ब्लूमबर्ग का कमोडिटी प्राइस इंडेक्स अगस्त 2022 के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
एशिया में आज मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया में बिजनेस कॉन्फिटेंस,न्यूजीलैंड में महंगाई और जापान में करेंट एकाउंट बैलेंस जैसे अहम आंकड़े आने वाले हैं। इन पर बाजार की नजरें रहेंगी। उधर ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने अपने मंथली रेवेन्यू में धीमी ग्रोथ की जानकारी दी है। निवेशक में एआई बुलबुले के फटने का डर देखने को मिल रहा है। जापानी प्रधानमंत्री साने ताकाइची अपने पहले प्रोत्साहन पैकेज का इस्तेमाल अर्थव्यवस्था को गति देने तथा प्रमुख उद्योगों में निवेश के माध्यम से नई विकास रणनीति शुरू करने के लिए करने के लिए कर रही हैं।
एशियाई इंडेक्सों पर एक नजर
अहम एशियाई इंडेक्सों पर नजर डालें तो गिफ्ट निफ्टी 57 अंक यानी 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 25,722 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई में 0.49 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में 1.35 फीसदी की बंपर तेजी नजर आ रही है। हालांकि, हैंगसेंग पूरी तरह से सपाट दिख रहा है। ताइवान के बाजार में 175.94 अंक यानी 0.63 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। कोस्पी भी 60.62 अंक यनी 1.49 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ शांघाई कंपोजिट 11.35 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।