Delhi Blast: सोमवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण विस्फोट के बाद, पूरे उत्तर भारत में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस धमाके में 8 लोगों की मौत हुई और 24 घायल हुए थे। एहतियात के तौर पर, माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर, इसके आधार शिविर कटरा, और जम्मू शहर में सुरक्षा को कई गुना बढ़ा दिया गया है। वहीं, दिल्ली से सटे हरियाणा राज्य में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है, जहाँ पुलिस ने सीमाओं और सार्वजनिक स्थानों पर चौकसी बढ़ा दी है।
