CarTrade Tech Share Price: घरेलू मार्केट की उठा-पटक के बीच आज नई-पुरानी गाड़ियों की बिक्री करने वाली कारट्रेड टेक के शेयरों में भी आज तेज उठा-पटक दिखी। शुरुआती कारोबार में इसके शेयर कंपनी के इस खुलासे पर चहक उठे कि यह कारदेखो की खरीदारी के लिए बातचीत कर रही है लेकिन फिर मुनाफावसूली के दबाव में यह धड़ाम हो गया। कंपनी ने आज 11 नवंबर को इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। कंपनी के इस खुलासे पर शेयर 5.42% उछलकर ₹3144.65 के भाव पर पहुंच गए। हालांकि मुनाफावसूली के दबाव में यह इस हाई से यह 8.92% टूटकर ₹2864.25 तक आ गया। निचले स्तर पर खरीदारी के चलते भाव में थोड़ी रिकवरी हुई। आज यह पिछले कारोबारी दिन के क्लोजिंग प्राइस ₹2983.00 के मुकाबले 0.44% की बढ़त के साथ ₹2996.15 पर बंद हुआ है।
