Get App

CarTrade खरीद रही CarDekho, यहां तक पहुंची बातचीत, खुलासे पर शेयर रॉकेट

CarTrade Tech Share Price: कारट्रेड टेक्नोलॉजीज ने उस रिपोर्ट की पुष्टि कर दी है, जिसमें दावा किया गया था कि यह कारदेखो (CarDekho) की खरीदारी के लिए बातचीत कर रही है। इसके बारे में कंपनी ने आज 11 नवंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है। जानिए यह बातचीत कहां तक पहुंची है और कंपनी किस सौदे पर बातचीत कर रही है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 4:12 PM
CarTrade खरीद रही CarDekho, यहां तक पहुंची बातचीत, खुलासे पर शेयर रॉकेट
CarTrade Tech ने नई और पुरानी गाड़ियां बेचने वाली कारदेखो और बाइकदेखो की खरीदारी के लिए गिरनार सॉफ्टवेयर (Girnar Software) से बातचीत की है।

CarTrade Tech Share Price: घरेलू मार्केट की उठा-पटक के बीच आज नई-पुरानी गाड़ियों की बिक्री करने वाली कारट्रेड टेक के शेयरों में भी आज तेज उठा-पटक दिखी। शुरुआती कारोबार में इसके शेयर कंपनी के इस खुलासे पर चहक उठे कि यह कारदेखो की खरीदारी के लिए बातचीत कर रही है लेकिन फिर मुनाफावसूली के दबाव में यह धड़ाम हो गया। कंपनी ने आज 11 नवंबर को इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। कंपनी के इस खुलासे पर शेयर 5.42% उछलकर ₹3144.65 के भाव पर पहुंच गए। हालांकि मुनाफावसूली के दबाव में यह इस हाई से यह 8.92% टूटकर ₹2864.25 तक आ गया। निचले स्तर पर खरीदारी के चलते भाव में थोड़ी रिकवरी हुई। आज यह पिछले कारोबारी दिन के क्लोजिंग प्राइस ₹2983.00 के मुकाबले 0.44% की बढ़त के साथ ₹2996.15 पर बंद हुआ है।

CarTrade Tech का क्या है प्लान?

कारट्रेड टेक ने कहा कि नई और पुरानी गाड़ियां बेचने वाली कारदेखो और बाइकदेखो की खरीदारी के लिए गिरनार सॉफ्टवेयर (Girnar Software) से बातचीत की है। हालांकि कंपनी का कहना है कि यह बातचीत सिर्फ ऑटोमोटिव क्लासिफाइड्स बिजनेस के अधिग्रहण के लिए ही हो रही और इसमें कंपनी के फाइनेंसिंग, इंश्योरेंस और नॉन-ऑटोमोटिव बिजनेसेज शामिल नहीं हैं। कंपनी के मुताबिक फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई बाइंडिंग या डेफिनिटिव एग्रीमेंट नहीं हुआ है। कंपनी का कहना है कि यह कंपनी के आम कारोबार का हिस्सा है जिसके तहत यह रणनीतिक तौर पर अहम अधिग्रहण के विकल्पों पर गौर कर रही है।

इससे पहले सीएनबीसी-टीवी18 ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है और यह कैश और स्टॉक ट्रांजैक्शन के रूप में हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक अभी कोई आखिरी फैसला नहीं हुआ है लेकिन कारदेखो का वैल्यूएशन $120 करोड़ के पार पहुंच सकता है। बता दें कि कारदेखो ने करीब चार साल पहले 2021 में सीरीज ई फंडिंग राउंड में इसने इसी वैल्यूएशन पर फंड जुटाया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें