Get App

Trading Strategy: इन 2 बड़े संकेतों पर रिएक्ट करेगा आज बाजार, अनुज सिंघल से जानें कमाई के लिए क्या होनी चाहिए रणनीति

Trading Strategy: अगर आप लॉन्ग हैं तो शुक्रवार के निचले स्तर का SL रखें, लेकिन अपनी पोजीशन पर 25,600-25,650 पर दोबारा विचार करें। अगर 20 DEMA का मजबूत रिजेक्शन मिले तो लॉन्ग बुक करें। अगर ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते तो आज के एग्जिट पोल का इंतजार करें

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 8:58 AM
Trading Strategy: इन 2 बड़े संकेतों पर रिएक्ट करेगा आज बाजार, अनुज सिंघल से जानें कमाई के लिए क्या होनी चाहिए रणनीति
अगर आप लॉन्ग हैं तो शुक्रवार के निचले स्तर का SL रखें, लेकिन अपनी पोजीशन पर 25,600-25,650 पर दोबारा विचार करें। अगर 20 DEMA का मजबूत रिजेक्शन मिले तो लॉन्ग बुक करें।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

शुक्रवार का निचला स्तर (25318) अब एक मजबूत बॉटम हो सकता है। करेक्शन में कमजोर हाथ बाहर हो चुके हैं। निफ्टी ने पूरी रैली का लगभग 50% गंवाया और फिर बाउंस किया। रैली में भरोसा बढ़ाने के लिए 25,600-25,650 (10 और 20 DEMA) के ऊपर मजबूत क्लोजिंग चाहिए। बाजार में कुछ निगेटिव ट्रिगर भी हैं । पहला- एडवांस/डिक्लाइन और मिडकैप का अंडरपरफॉर्मेंस और दूसरा- FIIs की कैश और फ्यूचर्स में बिकवाली जारी है। कल भी FIIs ने कैश में बड़ी बिकवाली की और शॉर्ट भी बनाए। लेकिन शुक्रवार का निचला स्तर (25318) को SL मानकर, बाजार में लॉन्ग रहने की कोशिश करनी चाहिए। अगर शुक्रवार का निचला स्तर (25318) टूटता है, तो खराब किस्मत वरना यह एक लॉजिकल ट्रेड है। अगर ऊपर जाते हुए निफ्टी 25,650 को रिजेक्ट करता है, तो हम इस नजरिए को दोबारा देखेंगे।

बाजार: आज के संकेत

आज बाजार 2 बड़े संकेतों पर रिएक्ट करेगा। पहला- डॉनल्ड ट्रंप का भारत पर बयान और दूसरा बड़ा संकेत है बिहार चुनाव का, जिसके आज एग्जिट पोल भी आएगा। ट्रंप से खास तौर पर भारत के ऊपर ज्यादा टैरिफ के बारे में पूछा गया। ट्रंप ने कहा कि ये रूसी तेल की वजह से था । भारत ने रूसी तेल खरीदना बंद कर दिया है इसलिए वो ज्यादा टैरिफ को हटा देंगे। हालांकि ट्रंप ने अभी तक इसके डिटेल नहीं दिए हैं, लेकिन किसी भी दिन अब ट्रेड डील का एलान हो सकता है। हो सकता है इसी महीने ट्रेड डील आ जाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें