Stock market : कल निफ्टी ने 25300 पर सपोर्ट लेने के बाद वापसी की और सोमवार को मामूली बढ़त के साथ 25,500 के ऊपर बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी आगामी कारोबारी सत्रों में 25500 के तत्काल सपोर्ट को बनाए रखने में कामयाब रहता है,तो इसमें 25700-25800 की ओर एक रैली की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है, जिसके बाद अगला रेजिस्टेंस 26000 पर होगा होगा। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 25300 पर सपोर्ट है। वहीं, बैंक निफ्टी को 58,000-58,500 की ओर बढ़ने के लिए अपने पिछले दिन के निचले स्तर (जो 57,840 पर स्थित 10 DEMA के साथ मेल खाता है) को बनाए रखना होगा। नीचे की ओर इसके लिए 57,700-57,500 को जोन में सपोर्ट है।
