Market news : निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत हैं। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली देखने को मिली है। गिफ्ट निफ्टी में बढ़त देखने को मिल रही है। एशियाई बाजार मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। शटडाउन जल्द खत्म होने की उम्मीद में अमेरिकी इंडेक्सों में जोरदार तेजी रही। कल डाओ जोंस 400 तो नैस्डैक 500 प्वाइंट दौड़ा। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
भारत पर टैरिफ घटाने पर विचार: ट्रंप
US के साथ ट्रेड डील पर गतिरोध खत्म होने के संकेत दिख रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि टैरिफ घटाने पर विचार कर रहे हैं। भारत के साथ ट्रेड डील पूरा करने के करीब हैं। ट्रंप ने आगे कहा कि भारत के साथ डील जल्द होने की उम्मीद है। वो अभी मुझे पसंद नहीं करते, करने लगेंगे। हमें उचित डील मिल रही है। भारत के साथ टैरिफ कम करने पर विचार करेगा। कुछ चीजों पर टैरिफ कम करने पर विचार करेंगे।
बजाज फाइनेंस का मुनाफा 22% बढ़ा
दूसरी तिमाही में बजाज फाइनेंस के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। इस अवधि में कंपनी के मुनाफे और NII में 22 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है। लेकिन एसेट क्वालिटी पर दबाव देखने को मिला है।
बजाज फिनसर्व के नतीजे आज, वायदा की 11 कंपनियों के आएंगे रिजल्ट
आज निफ्टी कंपनी बजाज फिनसर्व के तिमाही नतीजे आएंगे। साथ ही BSE, बायोकॉन, भारत फोर्ज समेत वायदा की 11 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा। BSE के मुनाफे पर 4 परसेंट का दबाव संभव है। साथ ही मार्जिन में भी नरमी की आशंका है।
वरुण बेरी ने छोड़ी ब्रिटानिया
ब्रिटानिया के वाइस चेयरमैन और MD वरुण बेरी ने इस्तीफा दे दिया है। इन्होंने कार्यकाल खत्म होने के 4 साल पहले ही पद छोड़ दिया है। अब रक्षित हरगावे 15 दिसंबर से MD और CEO का पद भार संभालेंगे। फिलहाल कंपनी के CFO नटराजन वेंकटरमन को अंतरिम CEO बनाया गया है।
10 नवंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4114 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इसी दिन 5805 करोड़ रुपये से अधिक की इक्विटी खरीदी।
अमेरिका में रिकॉर्ड शटडाउन को समाप्त करने की दिशा में हुई प्रगति के बाद, एनवीडिया, पैलंटिर और दूसरे दिग्गज एआई-संबंधित कंपनियों में भारी बढ़त के कारण सोमवार को वॉल स्ट्रीट में भारी तेजी देखने को मिली। एसएंडपी 500 1.54% चढ़कर 6,832.43 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 2.27% बढ़कर 23,527.17 अंक पर पहुंच गया, जो 27 मई के बाद की इसकी सबसे बड़ी एक दिवसीय बढ़त है। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.81% बढ़कर 47,368.63 अंक पर पहुंच गया।
गिफ्ट निफ्टी में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। फिलहाल ये 59.50 अंक यानी 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 25,726.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
रिकॉर्ड लंबे अमेरिकी सरकारी शटडाउन के अंत की ओर बढ़ने से एशियाई शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी आई। इससे बाजार के सेंटीमेंट में सुधार हुआ, जिससे कमोडिटी से लेकर क्रिप्टोकरेंसी तक सभी असेट क्लास में तेजी आई है। गिफ्ट निफ्टी में 0.23 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं, निक्केई में 0.54 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.54 फीसदी की तेजी दिख रही है। हालांकि, हैंगसेंग 0.26 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान के बाजार में 0.47 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। कोस्पी भी 1.35 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि, शांघाई कंपोजिट 0.38 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।