Wintrack Inc: भारत में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, हेल्थकेयर और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स का आयात करने वाली कंपनी विनट्रैक इंक (Wintrack Inc) ने एक बड़ा और सनसनीखेज आरोप लगाते हुए देश से अपने सभी आयात-निर्यात को 1 अक्टूबर से बंद करने की घोषणा की है। कंपनी ने इसके पीछे चेन्नई कस्टम्स द्वारा 'लगातार उत्पीड़न' और रिश्वत की मांग को वजह बताया है। कंपनी के इस आरोप पर चेन्नई कस्टम्स का भी जवाब आया है। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।