Get App

'रिश्वतखोरी से तंग आकर बंद कर रहे व्यापार', इम्पोर्टर ने भारत से कारोबार समेटने का किया ऐलान, चेन्नई कस्टम्स ने आरोपों को नकारा

Importer Wintrack Inc: विनट्रैक इंक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि उसने इस साल दो बार कस्टम्स के अधिकारियों की रिश्वतखोरी का पर्दाफाश किया। इसके जवाब में कस्टम्स ने बदले की कार्रवाई की, जिसने प्रभावी रूप से उनके परिचालन को पंगु बना दिया और भारत में उनके कारोबार को बर्बाद कर दिया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 1:22 PM
'रिश्वतखोरी से तंग आकर बंद कर रहे व्यापार', इम्पोर्टर ने भारत से कारोबार समेटने का किया ऐलान, चेन्नई कस्टम्स ने आरोपों को नकारा
कस्टम्स विभाग ने विनट्रैक इंक के आरोपों को सिरे से नकारते हुए पलटवार किया है

Wintrack Inc: भारत में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, हेल्थकेयर और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स का आयात करने वाली कंपनी विनट्रैक इंक (Wintrack Inc) ने एक बड़ा और सनसनीखेज आरोप लगाते हुए देश से अपने सभी आयात-निर्यात को 1 अक्टूबर से बंद करने की घोषणा की है। कंपनी ने इसके पीछे चेन्नई कस्टम्स द्वारा 'लगातार उत्पीड़न' और रिश्वत की मांग को वजह बताया है। कंपनी के इस आरोप पर चेन्नई कस्टम्स का भी जवाब आया है। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।

रिश्वत का पर्दाफाश करने पर बर्बाद किया कारोबार: विनट्रैक इंक

विनट्रैक इंक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक बयान जारी किया है, जिसमें उसने चेन्नई कस्टम्स पर गंभीर आरोप लगाए है। कंपनी ने कहा कि उसने इस साल दो बार कस्टम्स के अधिकारियों की रिश्वतखोरी का पर्दाफाश किया। इसके जवाब में कस्टम्स ने बदले की कार्रवाई की, जिसने प्रभावी रूप से उनके परिचालन को पंगु बना दिया और भारत में उनके कारोबार को बर्बाद कर दिया। इसके साथ ही कंपनी ने भारत से अपना कारोबार समेटने का ऐलान भी किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें