चुनाव आयोग ने मंगलवार (30 सिंतबर) को कई महीनों से जारी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR प्रक्रिया के बाद बिहार की फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी है। आयोग ने यह जानकारी अपने वेबसाइट पर अपलोड भी कर दी और लोग यहां पर जाकर अपडेट जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस वोटर लिस्ट में पूरे बिहार में कुल 21.53 लाख नए वोटरों को जोड़ा गया है। वहीं 3.66 लाख अयोग्य मतदाताओं को लिस्ट से हटाया गया है। इस प्रक्रिया के बाद बिहार में अब कुल लगभग 7.42 करोड़ मतदाता हो गए हैं।
अपडेटेड वोटर लिस्ट अब चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। कोई भी मतदाता वहां जाकर अपनी जानकारी ऑनलाइन देख सकता है। चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा, “स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR के बाद फाइनल वोटर लिस्ट 30 सितंबर 2025 को पब्लिश कर दी गई है। मतदाता अपनी जानकारी ऑनलाइन जांच सकते हैं।”
इससे पहले चुनाव आयोग ने 1 अगस्त को स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR के बाद पहला संशोधित वोटर लिस्ट ड्राफ्ट जारी किया था। इस प्रक्रिया में बड़े स्तर पर बदलाव किए गए, और करीब 65,64,075 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए थे। इनमें फर्जी मतदाताओं के नाम, मृतक लोगों के नाम और ऐसे लोगों के नाम शामिल थे, जिनका वोटर आईडी किसी अन्य राज्य में बना हुआ था।
ऐसे करें चेक फाइनल लिस्ट में अपना नाम
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।