सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर 8.25% वार्षिक ब्याज दर तय की है, जो मासिक बंद बैलेंस पर आधारित होती है और सालाना खातों में ट्रांसफर की जाती है। लेकिन EPFO ने चेतावनी दी है कि अगर कोई EPF खाता लगातार 36 महीनों तक निष्क्रिय रहता है, यानी उस पर कोई लेन-देन नहीं होता, तो उस पर ब्याज का भुगतान बंद हो जाएगा। इस वजह से खाते के धारकों को समय रहते सावधान रहना होगा ताकि उनकी बचत सुरक्षित बनी रहे।