Get App

GST New Rates: GST कटौती के बाद सरकार ने दाल-तेल से शैम्पू तक की कीमतों पर सख्त नजर रखी, उपभोक्ताओं तक सीधा लाभ पहुंचाने के निर्देश

GST New Rates: GST कटौती के बाद 22 सितंबर 2025 से रोजमर्रा की 99% जरूरी वस्तुओं की कीमतें कम हो गई हैं, जिससे आम उपभोक्ताओं को भारी राहत मिली है। सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों और बाजार पर कड़ी निगरानी रखनी शुरू कर दी है ताकि कीमतों में पारदर्शिता बनी रहे और कटौती का पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 11:24 AM
GST New Rates: GST कटौती के बाद सरकार ने दाल-तेल से शैम्पू तक की कीमतों पर सख्त नजर रखी, उपभोक्ताओं तक सीधा लाभ पहुंचाने के निर्देश

22 सितंबर से जीएसटी में व्यापक कटौती हुई, जिसमें घरेलू उपयोग की लगभग 99% वस्तुएं शामिल हैं। अब शैम्पू, दाल, मक्खन, टूथपेस्ट जैसे रोजमर्रा के जरूरी सामानों की कीमतें कम होनी चाहिए। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स, वाहन, निर्माण सामग्री जैसे महंगे सामानों पर जीएसटी दरें घटाई गई हैं, जिससे ये वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी। सरकार का उद्देश्य है कि इन कटौतियों का पूरा फायदा आम उपभोक्ताओं तक पहुंचे और उनकी क्रय शक्ति बढ़े।

सख्त निगरानी और पारदर्शिता के निर्देश

कटौती के बाद सरकार ने पाया कि कुछ ई-कॉमर्स कंपनियां उपभोक्ताओं तक पूरा लाभ नहीं पहुंचा रही हैं। इसलिए वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय जीएसटी अधिकारियों को 54 प्रमुख वस्तुओं की ब्रांड-वार कीमतों की मासिक रिपोर्ट देने को कहा है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को भी इस जांच के दायरे में लाया गया है और चेतावनी दी गई है कि वे पारदर्शिता बरतें और मुनाफाखोरी न करें। इससे उपभोक्ता संरक्षण सुदृढ़ होगा और बाजार में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा बनी रहेगी।

ई-कॉमर्स कंपनियों और बाजार पर असर

सरकार की इस सख्त निगरानी से ई-कॉमर्स कंपनियों के मुनाफे पर दबाव पड़ेगा क्योंकि उन्हें कीमतें कम रखनी होंगी। ये बदलाव उनके वित्तीय प्रदर्शन और शेयर बाजार की स्थिति पर भी प्रभाव डाल सकते हैं। निवेशकों के बीच अनिश्चितता और उतार-चढ़ाव की संभावना बनी रहेगी। लेकिन इसका फायदा आम उपभोक्ताओं को मिलेगा, जो सस्ते और उचित मूल्य पर सामान खरीद सकेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें