Income Tax Raid: साल 1981 में कानपुर के उद्योगपति और पूर्व राज्यसभा सांसद इंदर सिंह के घर पर पड़ी आयकर विभाग की रेड को भारत के इतिहास की सबसे बड़ी छापेमारी माना जाता है। देश की पहली स्टील री-रोलिंग मिल और उत्तर भारत की सबसे बड़ी रेलवे वैगन फैक्ट्री स्थापित करने वाले इंदर सिंह इस हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन के बाद सुर्खियों में आ गए। इस व्यापक छापेमारी की कहानी इतनी सनसनीखेज थी कि इससे प्रेरित होकर बाद में बॉलीवुड फिल्म 'रेड' बनी।