Get App

कानपुर में MP के घर से 87 किलो सोना और ₹1.60 करोड़ कैश हुए थे जब्त, जानिए भारत की सबसे बड़ी रेड के बारे में जिसपर बनी फिल्म

Rajya Sabha MP Inder Singh: यह छापेमारी लगभग एक महीने तक चली थी, जिसमें 90 से अधिक आयकर अधिकारी और 200 पुलिसकर्मी शामिल थे। बरामद संपत्तियों की विशाल मात्रा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब्त नकदी की गिनती के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के कर्मचारियों सहित 45 लोगों की एक टीम को लगाया गया था

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 10:35 AM
कानपुर में MP के घर से 87 किलो सोना और ₹1.60 करोड़ कैश हुए थे जब्त, जानिए भारत की सबसे बड़ी रेड के बारे में जिसपर बनी फिल्म
इंदर सिंह की पत्नी मोहिंदर कौर के आवास से 500-500 तोला की दो सोने की ईंटें और 144 सोने के सिक्के जब्त किए गए, जिसका कुल वजन 6,977 ग्राम था

Income Tax Raid: साल 1981 में कानपुर के उद्योगपति और पूर्व राज्यसभा सांसद इंदर सिंह के घर पर पड़ी आयकर विभाग की रेड को भारत के इतिहास की सबसे बड़ी छापेमारी माना जाता है। देश की पहली स्टील री-रोलिंग मिल और उत्तर भारत की सबसे बड़ी रेलवे वैगन फैक्ट्री स्थापित करने वाले इंदर सिंह इस हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन के बाद सुर्खियों में आ गए। इस व्यापक छापेमारी की कहानी इतनी सनसनीखेज थी कि इससे प्रेरित होकर बाद में बॉलीवुड फिल्म 'रेड' बनी।

18 घंटे चली थी नोटों की गिनती, बरामद हुआ था खजाना

यह छापेमारी लगभग एक महीने तक चली थी, जिसमें 90 से अधिक आयकर अधिकारी और 200 पुलिसकर्मी शामिल थे। बरामद संपत्तियों की विशाल मात्रा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब्त नकदी की गिनती के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के कर्मचारियों सहित 45 लोगों की एक टीम को लगाया गया था, जिसने 18 घंटे तक लगातार काम किया था। छापेमारी में जो खजाना बरामद हुआ, वह कुछ इस प्रकार था:

नकदी: ₹1.60 करोड़ नकद।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें