DMart Business Update: इस वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2025 डीमार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के लिए बेहतर रही। सितंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडएलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 15.43% उछलकर ₹16,218.79 करोड़ पर पहुंच गया और स्टोर्स की संख्या भी बढ़कर 432 पर पहुंच गई। हाइपरमार्केट चेन ऑपरेटर डीमार्ट की पैरेंट कंपनी ने 3 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के स्टैंडएलोन बिजनेस अपडेट जारी किए। अब इसका असर अगले कारोबारी दिन यानी कि 6 अक्टूबर को जब स्टॉक मार्केट को खुलेगा तो शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले यानी कि 3 अक्टूबर को इसके शेयर बीएसई पर 0.71% की गिरावट के साथ ₹4417.55 पर बंद हुए थे।