Get App

DMart के रेवेन्यू में 15% का तगड़ा उछाल, बढ़ गई स्टोर्स की संख्या भी, चेक करें सितंबर तिमाही के कारोबारी आंकड़े

DMart Business Update: हाइपरमार्केट चेन डीमार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) ने चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के कारोबारी आंकड़े जारी किए हैं। सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का कारोबार से स्टैंडएलोन रेवेन्यू बढ़ा है और स्टोर्स की संख्या भी बढ़ी है। चेक करें कंपनी के कारोबारी अपडेट की अहम बातें

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 8:51 AM
DMart के रेवेन्यू में 15% का तगड़ा उछाल, बढ़ गई स्टोर्स की संख्या भी, चेक करें सितंबर तिमाही के कारोबारी आंकड़े
सितंबर तिमाही में DMart के रिटेल चेन स्टोर चलाने वाली Avenue Supermarts को ऑपरेशंस से ₹16,218.79 करोड़ का स्टैंडएलोन रेवेन्यू हासिल हुआ।

DMart Business Update: इस वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2025 डीमार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के लिए बेहतर रही। सितंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडएलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 15.43% उछलकर ₹16,218.79 करोड़ पर पहुंच गया और स्टोर्स की संख्या भी बढ़कर 432 पर पहुंच गई। हाइपरमार्केट चेन ऑपरेटर डीमार्ट की पैरेंट कंपनी ने 3 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के स्टैंडएलोन बिजनेस अपडेट जारी किए। अब इसका असर अगले कारोबारी दिन यानी कि 6 अक्टूबर को जब स्टॉक मार्केट को खुलेगा तो शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले यानी कि 3 अक्टूबर को इसके शेयर बीएसई पर 0.71% की गिरावट के साथ ₹4417.55 पर बंद हुए थे।

DMart (Avenue Supermarts) Business Update: खास बातें

सितंबर तिमाही में डीमार्ट के रिटेल चेन स्टोर चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स को ऑपरेशंस से ₹16,218.79 करोड़ का स्टैंडएलोन रेवेन्यू हासिल हुआ। कंपनी के बिजनेस अपडेट के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष 2025 की समान तिमाही में यह आंकड़ा ₹14,050.32 था। वित्त वर्ष 2024 में इसे ₹12,307.72 करोड़ और वित्त वर्ष 2023 में ₹10,384.66 करोड़ का स्टैंडएलोन ऑपरेशंस रेवेन्यू हासिल हुआ था। कंपनी का कहना है कि अभी सितंबर 2025 तिमाही के स्टैंडएलोन रेवेन्यू का स्टैटुअरी ऑडिटर्स लिमिटेड रिव्यू करेंगे। अब स्टोर्स की बात करें तो सितंबर 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक डीमार्ट के 432 स्टोर्स चल रहे हैं। इसमें नवी मुंबई क संपदा में स्थित एक स्टोर भी शामिल है जो रीकंस्ट्रक्शन के चलते फिलहाल ग्राहकों के लिए बंद है।

कैसी थी डीमार्ट की पहली तिमाही?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें