Stray Dogs Terror: महज आधे घंटे के भीतर आवारा कुत्तों ने दिल्ली में चल रहे वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (WPAC) में तीन को अपना शिकार बना लिया। इसमें से दो तो विदेशी कोच रहे। बता दें कि भारत में पहली बार यह चैंपियनशिप हो रही है और स्ट्रे डॉग्स यानी आवारा कुत्तों को यह हमला स्टेडियम के वार्म-अप ट्रैक पर हुआ। यह हादसा कॉम्पटीशन राउंड के पहले अपने खिलाड़ियों के ट्रेनिंग की निगरानी के दौरान जापान के फेंसिंग कोच मीको ओकुमात्सु (Meiko Okumatsu) और केन्या के स्प्रिंट कोच डेनिस मरागिया म्वानजो (Dennis Maragia Mwanzo) के साथ हुआ। इन्हें आवारा कुत्तों ने काट लिया। सिर्फ यहीं नहीं स्टेडियम के एक एंट्री गेट पर तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड पर भी आवारा कुत्तों ने हमला किया। ये तीनों घटनाएं 30 मिनट के अंदर हुईं।