28 साल के हुए विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत, टेस्ट क्रिकेट में इस मामले में धोनी को छोड़ चुके हैं पीछे
ऋषभ पंत इस समय इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं हैं। चोट लगने की वजह से वह मैदान से दूर हैं। ऋषभ पंत के टेस्ट करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने 47 मैचों में 44.50 के एवरेज के साथ 3,427 रन बनाए हैं। पंत ने 12 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था
ऋषभ पंत IPL 2025 में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिके थे।
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा सेंचुरी मारने वाले विकेटकीपर ऋषभ पंत का आज 4 अक्टूबर को जन्मदिन है। वह 28 साल के हो गए हैं। पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में हुआ था। वह विकेटकीपर-बैट्समैन हैं और बांए यानि कि लेफ्ट हैंड से बैटिंग करते हैं। पंत शानदार विकेटकीपिंग, आक्रामक बल्लेबाजी और तेजी से रन बनाने की क्षमता के लिए पहचाने जाते हैं। पंत ने 12 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।
क्रिकेट की कोचिंग उन्होंने दिल्ली की सोनेट क्रिकेट एकेडमी से ली। पंत जब पहली बार दिल्ली आए थे, तो मां के साथ एक गुरुद्वारे में रात बिताई थी। इसके बाद पंत जब भी दिल्ली आते, तो इसी तरह अपने दिन गुजारते, ताकि परिवार पर आर्थिक बोझ कम से कम पड़े।
ऋषभ पंत के टेस्ट करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने 47 मैचों में 44.50 के एवरेज के साथ 3,427 रन बनाए हैं। इनमें 8 सेंचुरी और 18 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में पंत ने करीब 74 की स्ट्राइक रेट से धुआंधार बल्लेबाजी की है। वनडे मुकाबलों की बात करें तो 31 मैचों में उन्होंने 1 सेंचुरी के साथ 871 रन बनाए हैं। पंत भारत की ओर से 76 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं और 1,209 रन बना चुके हैं।
जब भयानक हादसे का हुए शिकार
30 दिसंबर 2022 को दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर ऋषभ पंत की तेज रफ्तार कार एक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। पंत कार के अंदर थे। रजत कुमार और निशु कुमार नामक दो युवकों ने विंडस्क्रीन तोड़कर पंत की जान बचाई। यह एक्सीडेंट इतना भयानक था कि हादसे के बाद कार में भीषण आग लग गई। हादसे में पंत के सिर, पैर और पीठ पर गंभीर चोटें आई। रिकवरी के लिए उन्हें करीब 14-15 महीनों का वक्त लगा। चोट पंत के पूरे करियर को खत्म कर सकती थी और रिकवरी का रास्ता बहुत लंबा था। यह किसी का भी मनोबल तोड़ सकता है, लेकिन पंत ने हार नहीं मानी। उनके कमिटमेंट, समर्पण और जुनून ने उन्हें फिर से खेल के मैदान पर लाकर खड़ा कर दिया।
साल 2024 में वापसी
5 जून 2024 को टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी की। 26 गेंदों में 2 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 36 रन की नाबाद पारी खेली। विकेटकीपर के तौर पर भी उम्दा प्रदर्शन किया। 2 खिलाड़ियों को विकेट के पीछे कैच आउट किया, जबकि एक बल्लेबाज को रन आउट कराने में अहम भूमिका निभाई। टेस्ट में वापसी सितंबर 2024 में हुई और पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में 128 गेंदों में 109 रन बनाए। भारत को 280 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ऋषभ पंत ने हादसे के बाद वापसी करने के बाद अब तक वनडे फॉर्मेट में 10 और टेस्ट फॉर्मेट में 14 मैच खेले हैं। पंत के खेलने का अंदाज अभी भी निडर और बेबाक है, जो आधुनिक टेस्ट क्रिकेट में नया रोमांच पैदा करता है।
जुलाई 2025 में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी आयोजित की गई। यह एक टेस्ट सीरीज थी। सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते हुए पंत चोटिल हुए। इस गेंद से उनके पैर की अंगुली में फ्रैक्चर आ गया और पंत दर्द से तड़पते हुए मैदान से बाहर लौटे। सभी को लगा कि अब पंत इस सीरीज में आगे नहीं खेल सकेंगे। दाहिने पैर में चोट के बावजूद पंत दूसरे दिन फिर से बल्लेबाजी के लिए उतरे। पंत के लिए चलना बेहद मुश्किल था, लेकिन फिर भी उन्होंने बल्लेबाजी शुरू की। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज उनके उसी पैर को निशाना बना रहे थे, जिसमें पंत को चोट लगी थी, लेकिन भारत को हार से बचाने के लिए पंत क्रीज पर डटे रहे। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। इस पारी में पंत ने 75 गेंदों पर 2 छक्कों और 3 चौकों के साथ 54 रन बनाए। आखिरकार, टीम इंडिया मैच ड्रॉ करवाने में कामयाब रही।
IPL 10 के दौरान गुजर गए पिता
IPL 10 में ऋषभ पंत दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल रहे थे। इसी बीच उनके पिता के निधन की खबर आई। पंत अपने होमटाउन हरिद्वार जिले के रुड़की लौटे और पिता के अंतिम संस्कार के तुरंत बाद वापस आकर IPL मैच खेला। पिता के निधन के दो दिन बाद पंत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 57 रन की पारी खेली थी।
IPL 2025 के सबसे महंगे खिलाड़ी
पंत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिके थे, हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। ऑक्शन के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने प्रति मैच 7.5 लाख रुपये की कमाई की। पंत को होने वाली कुल कमाई का जरिया IPL कॉन्ट्रैक्ट, BCCI से मिलने वाली सैलरी, करोड़ों डॉलर की एडवर्टाइजमेंट डील्स हैं। उन्होंने निवेश भी कर रखे हैं। पंत को BCCI से सालाना 5 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है। इसके अलावा हर टेस्ट, वनडे और टी20 मैच के लिए अलग से फीस रहती है। इसी साल ऋषभ पंत ने वर्ल्ड पिकलबॉल लीग (WPBL) में अपनी टीम- मुंबई पिकल पावर टीम खरीदी। ऐसा उन्होंने ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के साथ मिलकर किया।
ऋषभ पंत इस समय इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं हैं। चोट लगने की वजह से वह मैदान से दूर हैं। भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से वनडे और टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है। टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 4 अक्टूबर को स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है।