Rohit-Virat: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने वनडे और टी20 के लिए सीरीज का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने के फैसले से हर कोई हैरान था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर वापसी कर रहे हैं। वहीं अब विराट और रोहित के 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप खेलने को लेकर बड़ी खबर आ रही है।
बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के आईसीसी पुरुष विश्व कप 2027 में खेलने की संभावना पर बात की है। साथ ही उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाने का फैसला क्यों लिया गया।
2027 विश्व कप खेलेंगे विराट-रोहित?
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम के ऐलान के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मीडिया से कहा कि दोनों खिलाड़ी फिलहाल 2027 विश्व कप को लेकर स्पष्ट नहीं हैं। उन्होंने बताया, "रोहित शर्मा और विराट कोहली, दोनों ने अभी तक विश्व कप 2027 में खेलने को लेकर कोई पक्की प्रतिबद्धता नहीं दी है।" उन्होंने आगे कहा, "रोहित और विराट दोनों ही महान खिलाड़ी हैं और उन्होंने भारत के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं। हम चाहते हैं कि वे यूं ही टीम के लिए रन बनाते रहें और अपने एक्सपीरिएंस से लीडरशीप की भूमिका निभाते रहें।"
जब उनसे पूछा गया कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना चाहिए, तो अजीत अगरकर ने कहा, "हमारा मानना है कि जब भी कोई खिलाड़ी उपलब्ध हो, उसे घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना चाहिए।"
शुभमन गिल को कप्तानी देने पर क्या कहा
रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है, उनकी जगह शुभमन गिल को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी देने के फैसले पर बात करते हुए अजीत अगरकर ने कहा कि तीनों प्रारूपों के लिए अलग-अलग कप्तान रखना काफी मुश्किल होता है। उन्होंने बताया, "तीन प्रारूपों में तीन कप्तान होना प्रैक्टिकल नहीं है, क्योंकि इससे कोच के लिए टीम की रणनीति बनाना भी जटिल हो जाता है। इसलिए, शुभमन को आगे लाने का फैसला लिया गया ताकि वह भविष्य की चुनौतियों के लिए खुद को बेहतर तरीके से तैयार कर सकें।"
ऑस्ट्रेलिया वनडे के लिए भारत की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जयसवाल