IND vs AUS: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। वहीं भारतीय टीम को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। क्रिकेट फैंस को भारत के इस दौरे का बेसब्री से इंतजार है। इस दौरे में भारत को तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलना है। टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट ले चुके वनडे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में मैदान पर वापसी कर सकते हैं। फैंस दोनों के मैदान पर वापसी का इंतजार कर रहे है। अब फैंस को रोहित और विराट को मैदान पर देखने के लिए और इंतजार नहीं करना होगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्दी ही होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच की शुरुआत 19 अक्टूबर से पर्थ में होगी। रिपोट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा और विराट कोहली इस दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा होंगे।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सिलेक्शन कमिटी शनिवार 4 अक्टूबर को अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन बैठक कर सकती है, जिसमें टीम का चयन किया जाएगा। वहीं, क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, टीम की घोषणा भी उसी दिन होने की संभावना है। इस दौरे पर वनडे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होगी। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद सात महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली अब कड़ी तैयारी में जुटे हैं।
ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, चोटों की वजह से हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। पांड्या को एशिया कप के दौरान क्वाड्रिसेप्स में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वे पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में नहीं खेल सके थे। वहीं, पंत अभी पैर के अंगूठे की चोट से उबर रहे हैं। वहीं इस सीरीज में टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है। बुमराह को भी इस मैच में आराम दिया जा सकता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में संजू सैमसन को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर मौका मिल सकता है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेला जाएगा।। पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा, इसके बाद दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में होगा। सीरीज का आखिरी और तीसरा वनडे 24 अक्टूबर को सिडनी में आयोजित किया जाएगा।
पांच मैचों की टी20 सीरीज 29 अक्टूबर से शुरू होगी। पहला मैच 29 अक्टूबर को कैनबेरा में होगा, दूसरा 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा मुकाबला 2 नवंबर को होबार्ट में होगा, चौथा 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में और सीरीज का आखिरी टी20 8 नवंबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा।