Gold price : बाजार पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि हाल के दिनों में सोने में जिस तरह से तेजी आई है उसको देखकर लगता है कि बाजार में स्ट्रक्चरल चेंज आया है। लोग अपना पैसा इक्विटीज से निकाल कर सोने-चांदी और क्रिप्टो में डाल रहे हैं। ये काफी हद तक अमेरिका को छोड़कर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। अमेरिका में इक्विटीज में भी पैसा बन रहा है। इसके अलावा सोने-चांदी में तो वहां पैसा बन ही रहा है।
इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत रिकॉर्ड 3840 डॉलर प्रति औंस के पार निकल गई है। एमसीएक्स पर भी सोना 117000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार जाता दिखा है। जिन लोगों सोचा होगा कि 100000 रुपए पर सोना बहुत महंगा हो गया है, वहां, से यह 17 फीसदी रिटर्न दे चुका है। सोना वास्तव में सोना है, अब इससे बेहतर असेट क्लॉस कोई रह ही नहीं गया है।
लोग वेट करते हैं कि हम धनतेरस और दीवाली तक सोना लेंगे। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या दिवाली तक सोना 125000 रुपए पर पहुंच जाएगा? जिस तरह से इस समय बाजार चल रहा है उसको देखते हुए तो लगता है कि सोना दीवाली तक 125000 रुपए प्रति 10 ग्राम का स्तर भी पार ही कर जाएगा।
सोने की कीमतें कई पॉजिटिव कारणों के कारण बढ़ रही हैं। अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद, ट्रंप की टैरिफ नीतियों से जुड़ी चिंता, डॉलर में गिरावट, केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की भारी खरीदारी और खुदरा निवेशकों की मजबूत मांग इस तेजी की मुख्य वजहें हैं।
सोने में अब क्या हो निवेश रणनीति
उधर पृथ्वीफिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च के मनोज कुमार जैन को उम्मीद है कि सोने और चांदी की कीमतें वोलेटाइल रहेंगी। इसके बावजूद उन्होंने सोने में 1,16,000 रुपये से ऊपर खरीदारी करने की सलाह दी है।
उनका कहना है कि डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव, ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट की उठापटक और अमेरिका के नॉन-फॉर्म रोजगार आंकड़ों से पहले इस हफ्ते सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। उनका सुझाव कि दिसंबर का गोल्ड वायदा 1,16,000 रुपये से ऊपर खरीदें और इसके लिए 1,17,200-1,18,000 रुपये का टारगेट रखें। मनोज कुमार जैन की राय है कि MCX गोल्ड के लिए 1,15,650-1,15,100 रुपए पर सपोर्ट और 1,17,200-1,18,000 रुपए पर रेजिस्टेंस है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।