27 अक्टूबर से शुरू हो रहे सप्ताह में निवेशकों के पास 3 नए IPO में पैसे लगाने का मौका रहेगा। इनमें से एक इश्यू मेनबोर्ड सेगमेंट का है। नए सप्ताह में पहले से खुला कोई IPO नहीं है, न ही किसी कंपनी की लिस्टिंग होने वाली है। इससे पहले 20 अक्टूबर से शुरू सप्ताह में कोई नया पब्लिक इश्यू नहीं खुला था। आइए जानते हैं नए खुल रहे 3 IPO की डिटेल...
