Get App

IPOs This Week: 27 अक्टूबर से शुरू हफ्ते में Orkla India समेत खुलेंगे 3 नए IPO

Upcoming IPOs: आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड का पब्लिक इश्यू 31 अक्टूबर को खुल सकता है। अक्टूबर महीने के अंत में ग्रो की पेरेंट कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स का IPO भी आ सकता है। नए सप्ताह में पहले से खुला कोई IPO नहीं है, न ही किसी कंपनी की लिस्टिंग होने वाली है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 25, 2025 पर 9:13 AM
IPOs This Week: 27 अक्टूबर से शुरू हफ्ते में Orkla India समेत खुलेंगे 3 नए IPO
मेनबोर्ड सेगमेंट में Orkla India IPO 29 अक्टूबर को खुलेगा।

27 अक्टूबर से शुरू हो रहे सप्ताह में निवेशकों के पास 3 नए IPO में पैसे लगाने का मौका रहेगा। इनमें से एक इश्यू मेनबोर्ड सेगमेंट का है। नए सप्ताह में पहले से खुला कोई IPO नहीं है, न ही किसी कंपनी की लिस्टिंग होने वाली है। इससे पहले 20 अक्टूबर से शुरू सप्ताह में कोई नया पब्लिक इश्यू नहीं खुला था। आइए जानते हैं नए खुल रहे 3 IPO की डिटेल...

Jayesh Logistics IPO: 28.63 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू 27 अक्टूबर को खुल रहा है। इसमें 23 लाख नए शेयर जारी होंगे। IPO की क्लोजिंग 29 अक्टूबर को होगी, जिसके बाद अलॉटमेंट 30 अक्टूबर को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 3 नवंबर को हो सकती है। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 116-122 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 1000 शेयर है।

Game Changers Texfab IPO: कंपनी 54.84 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO 28 अक्टूबर को खुलेगा और 30 अक्टूबर को बंद होगा। इसमें 54 लाख नए शेयर जारी होंगे। बोली 96-102 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लगा सकेंगे। लॉट साइज 1200 शेयर है। इश्यू क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 31 अक्टूबर को फाइनल होगा। शेयर BSE SME पर 4 नवंबर को लिस्ट होने की उम्मीद है।

Orkla India IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में यह इश्यू 29 अक्टूबर को खुलेगा और 31 अक्टूबर को बंद होगा। कंपनी 1667.54 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO में 2.28 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा। प्राइस बैंड 695-730 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 20 शेयर है। अलॉटमेंट 3 नवंबर को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 6 नवंबर को हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें