Bihar Election: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां तेज हो गई है। इस बीच भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की राजनीति में एंट्री को लेकर बड़ी हलचल शुरू हो गई है। मंगलवार, 30 सितंबर को पवन सिंह, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से मिलने उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे। सूत्रों के अनुसार, इस हाई-प्रोफाइल मुलाकात का मकसद पवन सिंह की आरा विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की इच्छा पर चर्चा करना है।