पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने स्वीकार किया है कि तत्कालीन UPA सरकार ने 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद अंतरराष्ट्रीय दबाव, खासकर अमेरिका के दबाव और विदेश मंत्रालय के रुख के कारण पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई न करने का फैसला किया था। कांग्रेस नेता ने कहा कि हालांकि "बदला लेने का विचार मेरे मन में आया था", फिर भी सरकार ने सैन्य कार्रवाई न करने का फैसला किया। जाहिर है उनका ये BJP ने तुरंत लपक लिया और कहा कि यह कबूलनामा "बहुत छोटा और बहुत देर किया गया" है।