Get App

लाइव ब्लॉग

Abhishek Gupta OCTOBER 01, 2025 / 7:59 AM IST

RBI MPC Meet: दो दिनों तक चली MPC की बैठक के बाद आज होगी बड़ी घोषणा, 10 बजे होगी घोषणा

RBI MPC Meet: RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में MPC के फैसले की घोषणा करेंगे। बाजार और उद्योग जगत, विशेषकर रियल एस्टेट और ऑटोमोबाइल क्षेत्र, बेसब्री से इस घोषणा का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि रेपो रेट में कोई भी बदलाव होम लोन और अन्य ऋणों की मासिक किस्तों (EMI) को सीधे प्रभावित करेगा

RBI MPC Meet: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) आज, 1 अक्टूबर को अपनी बैठक के निष्कर्षों की घोषणा करेगी। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में वित्त वर्ष 2026 के लिए MPC की यह चौथी द्वि-मासिक बैठक 29 सितंबर को शुरू हुई थी और इसका समापन आज होगा। इस घोषणा का बाजार, उद्योग और आम उपभोक्ताओं पर सीधा असर पड़ेगा, क्योंकि इससे रेपो रेट यानी आपकी EMI पर असर पड़ सकता

RBI MPC Meet Live Update: MPC की घोषणा का बाजार, उद्योग और आम उपभोक्ताओं पर सीधा असर पड़ेगा
RBI MPC Meet Live Update: MPC की घोषणा का बाजार, उद्योग और आम उपभोक्ताओं पर सीधा असर पड़ेगा
OCTOBER 01, 2025 / 7:36 AM IST

RBI MPC Meet Live Update: रेपो रेट पर ये है बैंक ऑफ बड़ौदा के अर्थशास्त्री का मत

बैंक ऑफ बड़ौदा की अर्थशास्त्री सोनल बाधन के अनुसार, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों को स्थिर रखने की सबसे अधिक संभावना है। उनका मानना है कि वर्तमान आर्थिक परिदृश्य को देखते हुए दरों को अपरिवर्तित रखा जा सकता है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर आरबीआई 25 आधार अंकों की कटौती करता है, तो यह बाजार के लिए एक 'पॉजिटिव' होगा। इस तरह की कटौती से बाजार के सेंटीमेंट को बल मिल सकता है, भले ही RBI वर्तमान में नीतिगत कदम उठाने से पहले जीएसटी कटौती के पूर्ण प्रभाव और वैश्विक जोखिमों के स्पष्ट होने का इंतजार कर रहा हो

    OCTOBER 01, 2025 / 7:31 AM IST

    RBI MPC Meet Live Update: रेपो रेट में बदलाव पर बटीं हुई है अर्थशास्त्रियों की राय

    ब्लूमबर्ग न्यूज द्वारा कराए गए 38 अर्थशास्त्रियों के एक सर्वेक्षण में रेपो रेट के दृष्टिकोण पर विभाजन देखने को मिला। सर्वेक्षण में शामिल 24 अर्थशास्त्रियों ने रेपो रेट को 5.5% पर अपरिवर्तित रखने का अनुमान लगाया, जबकि 14 अर्थशास्त्रियों ने इसमें 25 आधार अंकों की कटौती का अनुमान व्यक्त किया। 'स्थिरता' के पक्ष में रहने वाले कई विश्लेषकों ने भी यह स्वीकार किया है कि भारत की कमजोर होती विकास संभावनाओं को देखते हुए दर में कटौती करना उचित है। अमेरिकी टैरिफ से उत्पन्न होने वाले बाहरी जोखिमों के बीच निम्न मुद्रास्फीति आरबीआई को नीतिगत दर में कटौती करने की गुंजाइश प्रदान करती है, लेकिन केंद्रीय बैंक जीएसटी कटौती के मांग पर पड़ने वाले पूर्ण प्रभाव का आकलन करने के लिए 'वेट एंड वॉच' की नीति अपना सकता है।

      OCTOBER 01, 2025 / 7:25 AM IST

      RBI MPC Meet Live Update: RBI के लक्ष्य से काफी कम है इन्फ्लेशन

      भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक ऐसे समय में हो रही है जब देश की रिटेल इन्फ्लेशन केंद्रीय बैंक के 4% के लक्ष्य से काफी नीचे बनी हुई है। अगस्त में CPI 2.7% रही, और वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) के लिए औसत मुद्रास्फीति 2.6%–2.8% के आसपास रहने का अनुमान है। विश्लेषकों का मानना है कि हाल ही में की गई जीएसटी दर कटौती से कीमतों पर और भी अधिक सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, जिससे आने वाली तिमाहियों में इन्फ्लेशन 25-75 आधार अंकों तक कम हो सकती है। मुद्रास्फीति के नियंत्रण में होने के बावजूद, वैश्विक अनिश्चितताओं और हालिया राजकोषीय उपायों के पूर्ण प्रभाव को समझने के लिए RBI 'वेट एंड वॉच' की नीति अपनाने को प्राथमिकता दे सकता है।

        OCTOBER 01, 2025 / 7:20 AM IST

        RBI MPC Meet Live Update: रेपो रेट में नहीं होगा कोई बदलाव: एक्सपर्ट्स

        भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) से व्यापक रूप से यह उम्मीद की जा रही है कि वह आज रेपो रेट को 5.50% पर अपरिवर्तित रखेगी और साथ ही अपने नीतिगत रुख को भी 'तटस्थ' बनाए रखेगी। यह फैसला इस साल की शुरुआत में हुई 100 आधार अंकों की कटौती के बाद लगातार दूसरा 'पॉज' होगा। हालांकि कुछ विश्लेषकों ने आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए 25 bps कटौती की मांग की है, लेकिन अर्थशास्त्रियों के बीच व्यापक सहमति यथास्थिति बनाए रखने के पक्ष में है। उनका तर्क है कि हाल ही में लागू किए गए राजकोषीय उपायों जैसे GST कटौती के प्रभाव और विकसित हो रही वैश्विक आर्थिक स्थितियों का मूल्यांकन करना आवश्यक है, इससे पहले कि मौद्रिक नीति में कोई और बदलाव किया जाए।

          OCTOBER 01, 2025 / 7:15 AM IST

          RBI MPC Meet Live Update: 10 बजे होगी बड़ी घोषणा

          भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) आज, 1 अक्टूबर को अपनी बैठक के निष्कर्षों की घोषणा करेगी। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में MPC के फैसले की घोषणा करेंगे। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में वित्त वर्ष 2026 के लिए MPC की यह चौथी द्वि-मासिक बैठक 29 सितंबर को शुरू हुई थी और इसका समापन आज होगा। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में MPC के फैसले की घोषणा करेंगे।