PMI data for September : 1 अक्टूबर को जारी एक प्राइवेट सर्वे के मुताबिक भारत की मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधि सितंबर में चार महीने के निचले स्तर पर आ गई है। एचएसबीसी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) अगस्त के 59.3 से गिरकर 57.7 पर आ गया है। जून के बाद सितंबर ऐसा पहला महीना है जिसमें PMI 58 अंक से नीचे आया है। अर्थशास्त्रियों को उम्मीद है कि आने वाले महीनों में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की गतिविधियों में तेज़ी आएगी। उनका कहना है कि वस्तु एवं सेवा कर (GST) दरों को युक्तिसंगत बनाया गया है और त्योहारों के मौसम में उपभोक्ता मांग में तेज़ी आई है, इसके चलते उत्पादन गतिविधियों में तेजी देखने को मिल सकती है।