Market news : 25 नवंबर को ग्लोबल इक्विटीज में ज़बरदस्त तेज़ी के बावजूद भारतीय बाज़ार मामूली बढ़त के साथ खुले हैं। सुबह 9:45 बजे के आसपास, सेंसेक्स 28.48 अंक यानी 0.03 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 84,945 के आसपास दिख रहा था । जबकि निफ्टी 7.65 अंक यानी 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,965 के करीब नजर आ रहा था। सेंसेक्स में टॉप परफ़ॉर्मर में BEL,इटरनल और टाटा स्टील शामिल थे। जबकि पावरग्रिड,इंफ़ोसिस और टेक महिंद्रा सबसे ज़्यादा गिरे थे।
