Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 24 नवंबर को दूसरे दिन भी अपनी बिकवाली जारी रखी और 4171 करोड़ रुपये के इक्विटी बेचे, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने उसी दिन 4512 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 10:10 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : आज एशियाई बाजारों में तेजी है। गिफ्ट NIFTY 27.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 48,668.00 के आसपास दिख रहा है

Market news : 25 नवंबर को ग्लोबल इक्विटीज में ज़बरदस्त तेज़ी के बावजूद भारतीय बाज़ार मामूली बढ़त के साथ खुले हैं। सुबह 9:45 बजे के आसपास, सेंसेक्स 28.48 अंक यानी 0.03 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 84,945 के आसपास दिख रहा था । जबकि निफ्टी 7.65 अंक यानी 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,965 के करीब नजर आ रहा था। सेंसेक्स में टॉप परफ़ॉर्मर में BEL,इटरनल और टाटा स्टील शामिल थे। जबकि पावरग्रिड,इंफ़ोसिस और टेक महिंद्रा सबसे ज़्यादा गिरे थे।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

सीमेंस एनर्जी: शानदार Q2 नतीजे

Siemens Energy ने शानदार नतीजे पेश किए हैं। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 31 परसेंट बढ़ा है। हालांकि मार्जिन फ्लैट रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले ऑर्डरबुक में 47 परसेंट का उछाल दिखा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें