Swami Chaitanyananda Saraswati: दिल्ली के एक आश्रम में 17 स्टूडेंट्स के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार बाबा चैतन्यानंद सरस्वती की पोल दिल्ली पुलिस ने खोल दी है। पुलिस की जांच में न केवल उसके आपराधिक चरित्र का पर्दाफाश हुआ है, बल्कि पता चला है कि यह 'बाबा' फर्जीवाड़े, धोखाधड़ी और उच्च पदों से संबंध होने का झूठा दावा करने में भी लिप्त था। पुलिस ने चैतन्यानंद को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कई ठिकानों पर तलाशने के बाद आगरा से गिरफ्तार कर लिया है। आइए आपको बताते हैं जांच में क्या आया सामने।