Vijay Rally Stampede : तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ में 40 लोगों की मौत हुई, जिनमें 10 बच्चों की भी मौत हुई है। इस भगदड़ में सबसे कम उम्र सिर्फ 18 महीने का बच्चा की भी दुखद मौत हो गई है। बच्चे के दुखी पिता ने, अपनी और बेटे की पहचान उजागर न करने की शर्त पर, न्यूज18 से कहा कि वह उस वक्त काम पर थे और अपने बच्चे के आखिरी पलों में उसके साथ मौजूद भी नहीं रह सके। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को अपनी बहन के पास छोड़ा था, जो उसे रैली में साथ ले गई थी। लेकिन जब उन्हें बेटे का शव मिला, तो उस पर कम से कम 32 चोटों के निशान थे।
बच्चे के शरीर पर थे 32 चोट
व्यक्ति ने बताया कि रैली के दौरान अचानक बिजली चली गई, जिससे उसका बेटा गिर पड़ा और भीड़ में दब गया। इसी बीच लोगों ने बैरिकेड और टिन की चादरें हटानी शुरू कर दीं। अफरा-तफरी में पास की फूस की छतों पर चढ़े कई लोग नीचे गिर गए और घायल हो गए। उसी समय हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, लेकिन भीड़ में दबे लोग और गिरे हुए बच्चे कुछ समझ ही नहीं पाए। इस दर्दनाक भगदड़ में 40 लोगों की मौत हुई, जिनमें 10 मासूम बच्चे भी शामिल थे।
10 मासूम बच्चों की हुई मौत
हादसे के बाद करूर के सरकारी अस्पताल में लगातार आती एम्बुलेंसों के सायरन से अफरा-तफरी का माहौल था। पुलिसकर्मी घायलों को तुरंत इलाज के लिए अंदर ले जाने में मदद कर रहे थे। चारों तरफ रोते-बिलखते परिजनों के बीच गोद में बेसुध बच्चों को उठाए हुए लोगों के दिल दहला देने वाले दृश्य देखने को मिले। न्यूज़18 को मिली लिस्ट के अनुसार, इस 18 महीने के बच्चे के अलावा चार साल का, सात साल का, दो आठ साल के, एक 11 साल का, एक 13 साल का, दो 14 साल के और एक 17 साल का बच्चा भी मृतकों में शामिल है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सूची में कम से कम 34 मौतें दर्ज हैं। इनमें से लगभग 14 पीड़ितों की उम्र 20 से 30 साल के बीच है। जैसे-जैसे और जानकारी सामने आएगी, मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।