Get App

EPFO Withdrawal Rules: जरूरत पड़ने पर ईपीएफ से निकाल सकते हैं पैसा, लेकिन पैसे के गलत इस्तेमाल पर होगी कड़ी कार्रवाई

ईपीएफ स्कीम, 1952 के तहत कुछ स्थितियों में ईपीएफ में जमा पैसे का कुछ हिस्सा निकालने की इजाजत है। इनमें हायर एजुकेशन, शादी-ब्याह, बीमारी का इलाज और घर खरीदना शामिल हैं। इसके अलावा किसी अन्य वजह के लिए पीएफ में जमा पैसा नहीं निकाला जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 8:14 PM
EPFO Withdrawal Rules: जरूरत पड़ने पर ईपीएफ से निकाल सकते हैं पैसा, लेकिन पैसे के गलत इस्तेमाल पर होगी कड़ी कार्रवाई
ईपीएफ से पैसा निकालकर उसका दुरुपयोग होता है तो ईपीएफओ के पास सब्सक्राइबर के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार है।

ईपीएफओ ने हाल में सब्सक्राइबर्स को आगाह किया कि ईपीएफ के पैसे का इस्तेमाल अनाधिकृत कामों के लिए नहीं होना चाहिए। ईपीएफओ ने कहा कि अगर जो सब्सक्राइबर्स ईपीएफ में जमा पैसे का इस्तेमाल अनाधिकृत स्कीम में निवेश के लिए कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। उन पर पेनाल्टी भी लगाई जा सकती है।

इन स्थितियों में पैसे निकालने की इजाजत

दरअसल, यह पूरा मामला रिटायरमेंट से पहले EPF में जमा कुछ पैसा निकालने से जुड़ा है। ईपीएफ स्कीम, 1952 के तहत कुछ स्थितियों में ईपीएफ में जमा पैसे का कुछ हिस्सा निकालने की इजाजत है। इनमें हायर एजुकेशन, शादी-ब्याह, बीमारी का इलाज और घर खरीदना शामिल हैं। इसके अलावा किसी अन्य वजह के लिए पीएफ में जमा पैसा नहीं निकाला जा सकता है। इसकी वजह यह है कि ईपीएफ में जमा पैसा व्यक्ति के रिटायरमेंट बाद की जरूरतों के लिए है।

पूरा पैसा रिटायरमेंट के बाद ही मिलता है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें