Get App

Driving License: अब मिनटों में जोड़ें ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर वो भी घर बैठे, नहीं लगना पड़ेगा RTO की लाइन में... जानें पूरा ऑनलाइन प्रोसेस

DL Link with Mobile Number: ड्राइविंग लाइसेंस से मोबाइल नंबर लिंक करने से आपको रिन्यूअल, ई-चालान, और अन्य जरूरी नोटिफिकेशन सीधे मोबाइल पर मिलेंगे। इसे आप ऑनलाइन परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपने लाइसेंस नंबर और OTP के जरिए घर बैठे मिनटों में आसानी से अपडेट कर सकते हैं।​

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 2:37 PM
Driving License: अब मिनटों में जोड़ें ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर वो भी घर बैठे, नहीं लगना पड़ेगा RTO की लाइन में... जानें पूरा ऑनलाइन प्रोसेस

ड्राइविंग लाइसेंस से मोबाइल नंबर लिंक करना आजकल बेहद जरूरी हो गया है। अगर अभी तक आपने अपने ड्राइविंग लाइसेंस के साथ मोबाइल नंबर नहीं जोड़ा है, तो अब यह काम घर बैठे चंद मिनटों में कर सकते हैं। पहले इसके लिए आपको RTO ऑफिस जाना पड़ता था, फॉर्म भरने पड़ते थे और लंबी कतार में इंतजार करना पड़ता था। लेकिन डिजिटल इंडिया की इस पहल के तहत अब ये प्रोसेस बेहद आसान हो गया है।

क्यों जरूरी है मोबाइल नंबर लिंक करना?

बहुत से लोग सोचते हैं कि इससे क्या फर्क पड़ेगा? लेकिन असल में मोबाइल नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस लिंक होने पर आपको ऑनलाइन सर्विसेज, रिन्यूअल, पता बदलने, लाइसेंस डिटेल्स चेक करने जैसी तमाम सुविधाएं डायरेक्ट मिलती हैं। इसके अलावा, गाड़ी चलाते समय कोई दिक्कत आए तो RTO द्वारा भेजे गए OTP और नोटिफिकेशन तुरंत आपके पास पहुंच जाते हैं। अगर मोबाइल लिंक नहीं है, तो जरूरी सूचना तक कभी-कभी पहुंचना मुश्किल हो जाता है।

कैसे जोड़ें मोबाइल नंबर?

आजकल मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होते हैं:

- सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित RTO की साइट पर जाना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें