ड्राइविंग लाइसेंस से मोबाइल नंबर लिंक करना आजकल बेहद जरूरी हो गया है। अगर अभी तक आपने अपने ड्राइविंग लाइसेंस के साथ मोबाइल नंबर नहीं जोड़ा है, तो अब यह काम घर बैठे चंद मिनटों में कर सकते हैं। पहले इसके लिए आपको RTO ऑफिस जाना पड़ता था, फॉर्म भरने पड़ते थे और लंबी कतार में इंतजार करना पड़ता था। लेकिन डिजिटल इंडिया की इस पहल के तहत अब ये प्रोसेस बेहद आसान हो गया है।
