PM E-DRIVE : जल्द ही सरकारी दफ्तर,अस्पताल, कॉलेजों में EV चार्जिंग स्टेशन लगाने पर सरकार 100 फीसदी तक की सब्सिडी देगी। PM E-DRIVE योजना के तहत EV चार्जिंग स्टेशनों की नई गाइडलाइन जारी की गई हैं। इन गाइडलाइंस में EV चार्जिंग स्टेशन लगाने पर सब्सिडी की बात कही गई है। चार्जिंग इंफ्रा के लिए 2,000 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है। नई गाइडलाइंस के तहत सरकारी दफ्तर, अस्पताल, कॉलेज, CPSEs में चार्जिंग स्टेशन लगाने पर 100 फीसदी सब्सिडी की जाएगी। यहां इंफ्रा और चार्जर लगाने पर 100 फीसदी सब्सिडी मिलेगी।