Hero MotoCorp: भारत में टू-व्हीलर का प्रोडक्शन करने वाली सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने अपनी 41 साल की शानदार यात्रा को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया है। कंपनी ने एक नया इतिहास रचते हुए 125 मिलियन (लगभग 12 करोड़ 50 लाख) वाहनों का प्रोडक्शन पूरा कर लिया है। इस माइलस्टोन को यादगार बनाने के लिए कंपनी अपने लोकप्रिय मॉडल्स Splendor+, Passion+ और Vida VX2 को खास 125 Million Edition अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इन तीनों टू-व्हीलर्स को किस नए अंदाज और फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।