Get App

VST Tillers & Tractors: VST टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स की बिक्री में जबरदस्त उछाल, सितंबर में 34.7% की बढ़त

VST Tillers & Tractors: VST टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने बुधवार, 1 अक्टूबर को घोषणा की कि सितंबर 2025 में उसकी कुल बिक्री साल-दर-साल 34.7% बढ़कर 3,480 यूनिट्स हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 2,583 यूनिट्स बिकी थीं। बिक्री का अधिकांश हिस्सा पावर टिलर्स का रहा, जिसकी 3,002 यूनिट्स बिकीं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 4:07 PM
VST Tillers & Tractors: VST टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स की बिक्री में जबरदस्त उछाल, सितंबर में 34.7% की बढ़त
VST टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स की बिक्री में जबरदस्त उछाल, सितंबर में 34.7% की बढ़त

VST Tillers & Tractors: VST टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने बुधवार, 1 अक्टूबर को घोषणा की कि सितंबर 2025 में उसकी कुल बिक्री साल-दर-साल 34.7% बढ़कर 3,480 यूनिट्स हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 2,583 यूनिट्स बिकी थीं।

बिक्री का अधिकांश हिस्सा पावर टिलर्स का रहा, जिसकी 3,002 यूनिट्स बिकीं, जबकि शेष 480 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई। पिछले सितंबर में भी बिक्री का यही हाल था, जब 2110 पावर टिलर और 473 ट्रैक्टर बिके थे। कुल मिलाकर, इस वर्ष अब तक की बिक्री लगभग 37.6% बढ़कर 27,405 यूनिट्स हो गई है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 19,924 यूनिट्स बिकी थीं।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दोगुना हो गया, जो ₹22.5 करोड़ से 96.5% बढ़कर ₹44.2 करोड़ हो गया। तिमाही के लिए राजस्व भी साल-दर-साल आधार पर 48.2% बढ़कर ₹190.6 करोड़ से ₹282.5 करोड़ हो गया।

पहली तिमाही में ब्याज, कर, मूल्यह्रास और अमोर्टाइजेशन (EBITDA) भी बढ़कर 37.6 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल के 13.4 करोड़ रुपये से लगभग तीन गुना है। साथ ही, मार्जिन भी बढ़कर 13.3% हो गए, जबकि पिछले साल यह 7% था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें