इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओमेगा सीकी मोबिलिटी (Omega Seiki Mobility) ने दुनिया का पहला ऑटोनोमस (बिना ड्राइवर वाला) इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर ‘स्वयंगति’ लॉन्च कर दिया है। इसकी शोरूम कीमत सिर्फ 4 लाख रुपये से शुरू है। इसे OSM के इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म और AI-आधारित ऑटोनॉमी सिस्टम पर तैयार किया गया है। ये व्हीकल अब कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए तैयार है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।