Get App

निसान इंडिया 2026 में लॉन्च करेगी 3 नई कारें, कंपनी के MD ने बताया प्लान

निसान मोटर इंडिया आने वाले वर्षों में अपने सबसे बड़े प्रोडक्ट ऑफेंसिव की तैयारी कर रही है। क्योंकि कार निर्माता घरेलू बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के साथ-साथ अपने निर्यात आधार को भी बढ़ाना चाहता है। दो दशकों से भारत में मौजूद इस कंपनी ने तीन नए मॉडल तैयार किए हैं जिन्हें 2026 में लॉन्च किया जाएगा।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 8:49 AM
निसान इंडिया 2026 में लॉन्च करेगी 3 नई कारें, कंपनी के MD ने बताया प्लान
निसान इंडिया 2026 में लॉन्च करेगी 3 नई कारें, कंपनी के MD ने बताया प्लान

निसान मोटर इंडिया आने वाले वर्षों में अपने सबसे बड़े प्रोडक्ट ऑफेंसिव की तैयारी कर रही है। क्योंकि कार निर्माता घरेलू बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के साथ-साथ अपने निर्यात आधार को भी बढ़ाना चाहता है। दो दशकों से भारत में मौजूद इस कंपनी ने तीन नए मॉडल तैयार किए हैं, जिन्हें 2026 की शुरुआत में एक के बाद एक लॉन्च किया जाएगा।

Moneycontrol से बातचीत में, निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक सौरभ वत्स ने बाजार के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि भारत निसान के वैश्विक परिचालन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना हुआ है। उन्होंने कहा, "हम इस देश में रहे हैं और आगे भी रहेंगे।" उन्होंने आगे कहा कि नए मॉडल और नेटवर्क विस्तार ब्रांड के लिए एक मजबूत दौर की शुरुआत का प्रतीक होंगे।

उनके अनुसार, निसान फरवरी 2026 में एक बी-सेगमेंट एमपीवी, जून 2026 के आसपास एक सी-सेगमेंट पांच-सीटर एसयूवी और जनवरी 2027 के आसपास एक सी-सेगमेंट सात-सीटर एसयूवी पेश करेगी। कंपनी वर्तमान में घरेलू बाजार में केवल एक बी-सेगमेंट एसयूवी, मैग्नाइट, बेचती है।

इन चारों उत्पादों के विकास में लगभग 700 मिलियन यूरो (करीब 7,302 करोड़ रुपये) का निवेश किया गया है। हालांकि, कंपनी ने मॉडल-वार निवेश का खुलासा नहीं किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें