EMS Stocks : ट्रंप के विदेशी इलेक्ट्रिक समानों पर टैरिफ लगाने के संकेत से आज के कारोबारी सत्र में EMS सेक्टर के शेयर टूटे हैं। इंट्रा डे में डिक्सन टेक 5 फीसदी से ज्यादा टूटकर वायदा का टॉप लूजर्स बना। साथ ही PG इलेक्ट्रोप्लास्ट और KAYNES टेक में भी 2-3 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है। क्यों टूट रहे हैं EMS शेयर ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि ट्रंप की नजर अब सेमिकंडक्टर पर है। इससे EMS कंपनियों के लिए खतरा है।
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप सरकार विदेशी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर टैरिफ लगाने की तैयारी में हैं। डिवाइस में कितनी चिप लगी है, उसके आधार पर ही यह फीस तय होगी। ट्रंप सरकार की योजना इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों पर दबाव बनाने की है। ट्रंप सरकार इनका मैन्युफैक्चरिंग बेस US में शिफ्ट कराना चाहती है। चिप के आधार पर US कॉमर्स विभाग टैरिफ लगा सकता है।
EMS कंपनियों की US में बिक्री
EMS कंपनियों की US में होने वाली बिक्री पर नजर डालें तो DIXON TECH की कुल आय में अमेरिका से होने वाली कमाई का हिस्सा 5 फीसदी है। वहीं, KAYNES की आय में भी अमेरिकी हिस्सेदारी 5 फीसदी के आसपास ही है। जबकि, SYRMA SGS की आय में अमेरिकी कारोबार की हिस्सेदारी 6 फीसदी है।
EMS कंपनियों की चाल पर नजर डालें तो DIXON TECH में 5 दिनों में 8 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है। वहीं, KAYNES के शेयर इस अवधि में 0.4 फीसदी भागा है। जबकि, SYRMA SGS का शेयर इस अवधि में 2 फीसदी टूटा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।