Credit Cards

EMS Stocks : फार्मा के बाद ट्रंप की नजर अब सेमिकंडक्टर पर, भारी टैरिफ के डर से टूटे EMS शेयर

EMS Stocks : EMS कंपनियों की US में होने वाली बिक्री पर नजर डालें तो DIXON TECH की कुल आय में अमेरिका से होने वाली कमाई का हिस्सा 5 फीसदी है। वहीं, KAYNES की आय में भी अमेरिकी हिस्सेदारी 5 फीसदी के आसपास ही है। जबकि, SYRMA SGS की आय में अमेरिकी कारोबार की हिस्सेदारी 6 फीसदी है

अपडेटेड Sep 29, 2025 पर 6:01 PM
Story continues below Advertisement
EMS कंपनियों की चाल पर नजर डालें तो DIXON TECH में 5 दिनों में 8 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है। वहीं, KAYNES के शेयर इस अवधि में 0.4 फीसदी भागा है

EMS Stocks : ट्रंप के विदेशी इलेक्ट्रिक समानों पर टैरिफ लगाने के संकेत से आज के कारोबारी सत्र में EMS सेक्टर के शेयर टूटे हैं। इंट्रा डे में डिक्सन टेक 5 फीसदी से ज्यादा टूटकर वायदा का टॉप लूजर्स बना। साथ ही PG इलेक्ट्रोप्लास्ट और KAYNES टेक में भी 2-3 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है। क्यों टूट रहे हैं EMS शेयर ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि ट्रंप की नजर अब सेमिकंडक्टर पर है। इससे EMS कंपनियों के लिए खतरा है।

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप सरकार विदेशी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर टैरिफ लगाने की तैयारी में हैं। डिवाइस में कितनी चिप लगी है, उसके आधार पर ही यह फीस तय होगी। ट्रंप सरकार की योजना इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों पर दबाव बनाने की है। ट्रंप सरकार इनका मैन्युफैक्चरिंग बेस US में शिफ्ट कराना चाहती है। चिप के आधार पर US कॉमर्स विभाग टैरिफ लगा सकता है।

EMS कंपनियों की US में बिक्री


EMS कंपनियों की US में होने वाली बिक्री पर नजर डालें तो DIXON TECH की कुल आय में अमेरिका से होने वाली कमाई का हिस्सा 5 फीसदी है। वहीं, KAYNES की आय में भी अमेरिकी हिस्सेदारी 5 फीसदी के आसपास ही है। जबकि, SYRMA SGS की आय में अमेरिकी कारोबार की हिस्सेदारी 6 फीसदी है।

EMS कंपनियों में कमजोरी

EMS कंपनियों की चाल पर नजर डालें तो DIXON TECH में 5 दिनों में 8 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है। वहीं, KAYNES के शेयर इस अवधि में 0.4 फीसदी भागा है। जबकि, SYRMA SGS का शेयर इस अवधि में 2 फीसदी टूटा है।

 

Experts Views : आने वाले सत्रों में और भी कमजोरी आने का डर, बहुत आक्रामक पोजीशन लेने से बचें

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।