NWR Apprentice 2025: अगर आप रेलवे में नौकरी करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस के 2162 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। ये भर्ती अजमेर, बीकानेर, जयपुर और जोधपुर डिवीजन में कई पदों के लिए निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार इसमें 3 अक्टूबर 2025 से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 नवंबर 2025 रात 11:55 बजे तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcjaipur.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।