AIBE 20 Registration: कानून के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के इच्छु युवाओं के लिए ये अहम खबर है। देश की अदालतों में वकील के तौर पर काम शुरू करने के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) में पंजीकरण कराना जरूरी है। पंजीकरण के लिए बीसीआई ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE-20) का आयोजन करता है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आज से शुरू हो चुके हैं। इसके लिए जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इस परीक्षा को देने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण की आखिरी तरीख 28 अक्टूबर, 2025 है। इस परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 45% और एससी एवं एसटी व दिव्यांग उम्मीदवारों को 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।