Get App

AIBE 20 Registration: आज से शुरू हुए आवेदन, लास्ट डेट 28 अक्टूबर और परीक्षा 30 नवंबर को होगी

AIBE 20 Registration:कानून के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह बेहद जरूरी खबर है। देश के बॉर काउंसिल का हिस्सा बनने के लिए होने वाली परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। ये परीक्षा 30 नवंबर को होगी, जबकी परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 अक्टूबर है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 6:19 PM
AIBE 20 Registration: आज से शुरू हुए आवेदन, लास्ट डेट 28 अक्टूबर और परीक्षा 30 नवंबर को होगी
इस परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 45% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

AIBE 20 Registration: कानून के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के इच्छु युवाओं के लिए ये अहम खबर है। देश की अदालतों में वकील के तौर पर काम शुरू करने के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) में पंजीकरण कराना जरूरी है। पंजीकरण के लिए बीसीआई ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE-20) का आयोजन करता है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आज से शुरू हो चुके हैं। इसके लिए जारी आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक इस परीक्षा को देने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण की आखिरी तरीख 28 अक्टूबर, 2025 है। इस परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 45% और एससी एवं एसटी व दिव्यांग उम्मीदवारों को 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

एआईबी परीक्षा कार्यक्रम

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 29 सितंबर से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर, 2025 है। उम्मीदवार 29 सितंबर से लेकर 29 अक्टूबर, 2025 तक ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकते हैं। फॉर्म में सुधार की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2025 तय की गई है।

 

आवेदन पात्रता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें