Get App

Teacher Recruitment 2025: इस राज्य में 13,421 प्राइमरी टीचर की होगी भर्ती, जानें नोटिफिकेशन, सैलरी और लास्ट डेट समेत सबकुछ

West Bengal Teacher Recruitment 2025: पश्चिम बंगाल सरकार दुर्गा पूजा उत्सव के बाद जल्द ही बड़े लेवल पर प्राइमरी टीचर की भर्ती शुरू करेगी। राज्य के शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुल 13,421 खाली पड़े प्राइमरी टीचर के पद भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की तारीख और अन्य सभी डिटेल्स के साथ जल्द ही नोटिफिकेशन जारी की जाएगी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 10:40 PM
Teacher Recruitment 2025: इस राज्य में 13,421 प्राइमरी टीचर की होगी भर्ती, जानें नोटिफिकेशन, सैलरी और लास्ट डेट समेत सबकुछ
Teacher Recruitment 2025: केवल वही उम्मीदवार प्राइमरी टीचर वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकेंगे जिन्होंने TET पास की हो

West Bengal Teacher Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और वह भी प्राइमरी टीचर की तो यह खबर आपके सपने को साकार कर सकता है। सरकारी टीचर भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य भर में 13,421 शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की है। सरकार दुर्गा पूजा के ठीक बाद टीचरों की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करेगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की आधिकारिक तारीख जल्द ही जारी की जाएगी।

सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, केवल वही उम्मीदवार प्राइमरी टीचर वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकेंगे जिन्होंने पश्चिम बंगाल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (WB TET) पास की हो या उसके समकक्ष योग्यता प्राप्त की है।

राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि आवेदन से लेकर चयन प्रक्रिया तक की पूरी जानकारी सहित डिटेल्स नोटिफिकेशन दुर्गा पूजा के तुरंत बाद जारी की जाएगी।

टीचर भर्ती की बड़ी बातें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें